नई दिल्ली। Seema Haider: सोशल मीडिया, प्रिंटिंग, डिजीटल मीडिया हर जगह आजकल सीमा हैदर एवं अंजू (Anju-Nasrullah) छाई हुई हैं, सीमा हैदर जोकि पाकिस्तान से भारत आ गई वहीं दूसरी ओर अंजू भारत से पाकिस्तान पहुंच गई। सीमा की बात करें तो सीमा हैदर ने हिन्दुस्तान में रहकर हिन्दुस्तान का झंडा फहराया और अंजू ने पाकिस्तान में पाकिस्तान का स्वतंत्त्रता दिवस मनाया। एक समाचार एजेंसी के अनुसार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पहुंची अंजू पाकिस्तान की आजादी का जश्न मनाती नजर आई।
अंजू ने पाक में नसरूल्ललाह के साथ पाकिस्तान की यौम-ए-आजादी का केक भी काटा। पाकिस्तान में एक समाचार चैनल जियो न्यूज में दिए इंटरव्यू में अंजू का नाम फातिमा तो नसरूल्लाह को उसका शौहर कहकर पुकारा गया। बता दें कि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंतत्रता दिवस मनाया जाता है तथा भारत 15 अगस्त को अपना आजादी का दिवस मनाता आ रहा है। अंजू की बात करें तो वह कई बार धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करने तथा नसरूल्लाह से निकाह करने की बात को खारिज करती आ रही है लेकिन यहां जियो न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान उसने कोई आपत्ति नहीं जताई है। इस इंटरव्यू में वह पाकिस्तान की जमकर तारीफ करती भी नजर आई। अंजू ने कहा कि पाकिस्तान आकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है। यहां के लोगों का कल्चर मुझे बहुत अच्छा लगा है।
दूसरी ओर सीमा हैदर नोएडा के रबूपुरा में अपने घर पर तिरंगे जैसी साड़ी, माथे पर जय माता दी लिखी चुनरी पहने तिरंगा फहराती नजर आई। इस दौरान सीमा और उसके बच्चों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। सीमा हैदर ने बताया कि आज उसने अपने घर पर तिरंगा लहराया है और कहा कि अब मैं हिन्दुस्तानी हूं। इस दौरान उसने मोदी और योगी की जयघोष के भी नारे लगाए। उल्लेखनीय है कि कराची की रहने वाली सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा 2019 में आॅनलाइन गेम पबजी के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों एक साथ रह रहे हैं और दोनों पर मामला दर्ज है।