विश्व पुलिस खेलों में मैडल हासिल कर देश व क्षेत्र का किया नाम रोशन
नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। शाही हलका नाभा के गांव रोहटी मोड़ां में उस समय विवाह सा माहौल दिखाई दिया जब गांव के एक दंपति ने कनाडा की खेलों में जीत के झंडे गाड़कर वतन वापिसी की। उल्लेखनीय है कि नाभा के गांव रोहटी मोड़ा के कंवरदीप सिंह व उनकी पत्नी वीरपाल कौर ने कनाडा में हुए विशव पुलिस खेलों में क्रमवार सिल्वर और गोल्ड मैडल हासिल किए हैं, जिस कारण क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। Nabha News
कनाडा में हुए विश्व पुलिस खेलों दौरान लगभग 60 देशों की टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उपरोक्त खेलों में प्रसिद्धि हासिल करने वाला कंवरदीप सिंह मौजूदा समय में पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल व उसकी पत्नी वीरपाल कौर बतौर हैड कांस्टेबल सेवाएं निभा रहे हैं। कंवरदीप सिंह ने मिस्क रिले व 400 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल कर जहां सिल्वर मैडल जीता, वहीं वीरपाल कौर ने 400 मीटर की दौड़ में पहला स्थान हासिल करते देश के लिए गोल्ड मैडल जीता। दोनों पति-पत्नी के हासिल मुकाम पर विचार सांझे करते कंवरदीप सिंह के अभिभावकों ने कहा कि बच्चों के भविष्य को निखारने के लिए अभिभावकों को और आगे आना होगा। Nabha News
उन्होंने कहा कि कोई राजनीतिक पक्ष युवाओं को नशों से बचा नहीं सकती जबकि अब अपने बच्चों पर अभिभावकों को ही पूरा ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि नशे को समाज से निकालने से पहले घरों से निकालना होगा। उन्होंने गर्व महसूस करते कहा कि हमनें हमेशा अपने बेटे व पुत्रवधू का हर कदम पर साथ दिया है, जिस पर खरे उतरते हुए उन्होंने सफलता प्राप्त कर हमारे साथ-साथ पूरे देश का नाम रौशन किया है।
एशियन और ओलम्पिक खेल हमारा अगला लक्ष्य: विजेता कंवरदीप सिंह व वीरपाल कौर
उपरोक्त सफलता पर नगरवासियोंं द्वारा दिए गए भारी स्वागत से उत्साहित विजेता दंपति कंवरदीप सिंह व वीरपाल कौर ने बताया कि सफलता के लिए मेहनत जरूर करनी पड़ती है, हमनें भी की और परम पिता परमात्मा ने हमारी मेहनत का फल जीत की मिठास में बदलकर दिया। उन्होंने बताया कि हमारा अगला लक्ष्य ओलम्पिक और एशियन खेलों के साथ साथ कॉमनवैल्थ खेलों में जीत हासिल करना है, जिसके लिए मेहनत और ऊर्जा को हम दुगुनी करेंगे। Nabha News
यह भी पढ़ें:–‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अंतर्गत शिलाफलक किया अनावरण