मुख्यमंत्री ने किया ‘विधायक आवास परियोजना’ का लोकार्पण | Ashok Gehlot
- विधानसभा अध्यक्ष, नगरीय विकास मंत्री, नेता प्रतिपक्ष रहे मौजूद | Ashok Gehlot
- मुख्यमंत्री ने कहा पवन अरोड़ा हैं करामाती, काम में उनका कोई नहीं सानी | Ashok Gehlot
जयपुर (सच कहूं न्यूज/गुरजंट धालीवाल)। राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा विधायक नगर (पश्चिम) में निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विधायक आवास परियोजना (MLA Housing Complex) का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । नगरीय विकास मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ विशिष्ठ अतिथि रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कई फैसले ऐसे होते हैं, जो इतिहास में दर्ज हो जाते हैं। जयपुर में विधायक आवास परियोजना के निर्माण से प्रदेश का नाम इतिहास में दर्ज होगा। विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायक इस आवास परियोजना में बैठकर सार्थक चर्चा कर सकेंगे। इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधायक आवास परियोजना ने हमारी सरकार की इच्छा शक्ति से मूर्तरूप लिया है।
विधायकगणों के लिये एक अनूठी सोच
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक आवास परियोजना के बनने से विभिन्न राजनीतिक दलों के विधायकों में सहयोग व भ्रातृत्व की भावना बनी रहेगी। इससे लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी। वर्षों से लंबित विधायकों की आवास समस्या का समाधान करते हुए विधायक आवास परियोजना को मंजूरी दी। सभी के सहयोग से यह परियोजना आज साकार हो गई है। परियोजना में सम्पूर्ण फ्लैट्स पूर्ण सुविधाओं के साथ सुसज्जित तरीके से तैयार करवाये गये है। उन्होंने कहा कि विधायक आवास परियोजना की सुविधाओं का लाभ वर्तमान विधायकों के साथ पूर्व विधायकों को भी मिलेगा। यह परियोजना प्रदेश की अनूठी, मनभावन और शानदार होगी।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है विधायक आवास
ये आवास पूर्ण रूप से सुसज्जित और फुली फर्निश्ड हैं। विधायकों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल इनमें रखा गया है। हर कमरे का इंटीरियर, कलर स्कीम्स, पर्दे, पेंटिंग्स, कारपेट, एंटिक और ओरनामेंटल ऑब्जेक्ट्स बहुत ही खूबसूरत हैं। हर फ्लैट में लगाए गुणवत्तायुक्त और आकर्षक फर्नीचर, डबल बेड, सोफा, कुर्सियां, डाइनिंग टेबल, एलईडी, फ्रीज, एसी, पंखे, आरओ, मॉडयूलर किचन, साज-सज्जा जैसी लक्जरी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। विधायकों को ऊर्जावान और फिजिकली फिट बनाए रखने के लिए सेन्ट्रल पार्क, क्लब हाउस, स्वीमिंग पूल, जिम, योग-मेडिटेशन सेंटर, बिलियर्डस् व टेबल टेनिस, इन्डोर गेम्स का भी प्रावधान किया गया है।
छह बहुमंजिले टॉवर (जी+8) में 3 हजार 200 स्क्वायर फीट वाले कुल 160 फ्लैट्स में विधायकगणों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। पूरे परिसर के कॉमन एरिया (पार्किंग, ड्राइव वे, बेसमेंट, लिफ्ट) में 80 से ज्यादा अत्याधुनिक और हाई रेंज के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ऑटोमैटिक बूम बैरियर, बैग स्कैनर और मुख्य द्वार पर अंडर व्हीकल स्कैनर लगाया गया, जिसकी स्पाय आई किसी गडबड़ी पर तुरंत सिस्टम को अलर्ट करेगी। सुरक्षा के मामले में सबसे खास ह्यइंट्रूडर अलर्ट सिस्टमह्ण है, जिससे कोई भी अवांछित व्यक्ति भवन में यदि बिना अनुमति के प्रवेश करेगा तो अलार्म बज जाएगा। इसके अलावा 24 घण्टे सिक्योरिटी गार्ड्स का भी इंतजाम किया गया है।
स्मार्ट पार्किंग की सुविधा
विधायकगण के लिए परिसर में डबल बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिसमें दोनों मंजिलों को मिलाकर 921 चौपाहिया वाहन-ईसीयू (इक्वेलेंट कार यूनिट) एक साथ पार्क किए जा सकेंगे। विधायकों द्वारा पार्किंग एप डाउनलोड करने पर पार्किंग से जुड़ी तमाम जानकारियां मोबाइल पर भी उपलब्ध हो सकेंगी। फुली डिजिटल डिस्प्ले और जीपीएस से जुड़ी पार्किंग यूजर को ऑटोमेटिक खाली जगह ट्रेस कर सूचित भी कर सकेगी। परिसर के प्रत्येक ब्लॉक में विधायकगण से मिलने के लिए क्षेत्र से आने वाले आगंतुकों के लिए ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, वेटिंग लॉन्ज, एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग हॉल, मल्टीपपर्स हॉल, कॉन्फ्रेंस हॉल, पेंट्रिज, वॉशरूम्स, ड्राइवर डोरमेट्री कक्ष, लिफ्ट, सर्विस लिफ्ट और हर ब्लॉक्स पर 26 गेस्ट रूम (22 कमरे, 4 सुइट) भी बनाए गए हैं। इसके अलावा कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, सैलून, शॉप्स भी बनाई गई हैं। एलौपेथी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
कमाल की है ग्रीनरी और लैंडस्केपिंग
विधायक आवास परिसर की ग्रीनरी पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है। प्रदेश की जलवायु को ध्यान में रखते हुए विदशों और हैदराबाद एवं पुणे से मंगवाएं आकर्षक श्रब्स, पैरेफिरयल-ओरनामेंटल प्लांट, ग्राउंड कवर और पेड़ों की खुबसूरती में मंडल की सोच साफ नजर आती है। ये पौधे इतने मनोहारी हैं कि आपको जयपुर में कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। यहां की लैंडस्केपिंग को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सकता। आवासन आयुक्त और उनकी टीम ने बहुत ही रूचि लेकर ग्रीनरी पर काम किया है। इस परियोजना का सबसे खूबसूरत पक्ष सेन्ट्रल लॉन में नजर आया, जहां राजस्थानी स्थापत्य कला के अनुरूप बारहदरी बनाई गई हैं, जहां आमेर की केसर क्यारियों की झलक भी देखने को मिलती है। जो मनोहर और खुशनुमा माहौल बनाती है।
मुख्यमंत्री ने जमकर की आयुक्त की प्रशंसा | Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवासन आयुक्त करामाती हैं। काम के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान आवासन मण्डल के काम से काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि आयुक्त ने अपने काम से सभी को प्रभावित किया है। आयुक्त पवन अरोडा ने मृत हो चुके आवासन मंडल को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मार्गदर्शन में जिंदा कर दिया। उन्होंने कहा कि आज जब मैं पीछे मुड़ कर देखता हूं, तो मुझे लगता है कि यह एक उचित निर्णय था कि विधायक आवास परियोजना के निर्माण का कार्य जेडीए से हटाकर हमनें राजस्थान आवास मण्डल को सौंपा। जिस तरह की डिजाइन आवासन मण्डल ने तैयार की और जिस तेजी से कार्य को पूर्ण किया वह वाकई शानदार और मनभावन है।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि परिसर में बच्चों के खेलते हुए स्क्ल्पचर भी आकर्षण का केन्द्र है, जो सबके लिये एक उल्लास का वातावरण बनाते हैं। परिसर के बीच ही शानदार फाउंटेन एवं म्यूजिकल वॉकवे भी बनाया गया है जहां विधायकगण सुबह- शाम योगा व वॉक भी कर सकेंगे। पूरी तरह वाय-फाई सुविधा से लैस विधायक आवास में 25 ईवी चार्जिंग स्टेशन का भी निर्माण किया गया है, जिसमें सभी तरह के इलेक्ट्रोनिक व्हीकल्स को चार्ज किया जा सकेगा।
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत बनाने का जो ध्येय है, उसे विधायक आवास परियोजना एवं कॉन्स्टीट्यूशन क्लब जैसे कार्यों से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक आवास परियोजना से विधायकों के बीच सद्भाव का माहौल बनेगा।
योजना से जुड़े अधिकारी और संवेदक सम्मानित | Ashok Gehlot
इस अवसर पर विधायक आवास योजना से जुड़े अधिकारी और संवेदकों का भी सम्मान किया गया। इस कड़ी में महावीर प्रसाद शर्मा, सचिव, राजस्थान विधान सभा, पवन अरोड़ा, आवासन आयुक्त, के.सी. मीणा, मुख्य अभियन्ता (सेवानिवृत), संदीप गर्ग, निदेशक (परियोजना), संजय शर्मा, आवासीय अभियन्ता (परियोजना), अशोक व्यास, परियोजना अभियन्ता (वरिष्ठ), मैसर्स स्पेस विजार्ड आर्किटेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, वास्तुविद सलाहकार, मैसर्स आइडियाज, वास्तुविद सलाहकार, मैसर्स एन. जी. गढ़िया, वास्तुविद सलाहकार, भारत भूषण जैन, मुख्य समन्वयक अधिकारी, हेतप्रकाश शर्मा, सहायक निदेशक (जनसंपर्क), मनीष कुमार जोशी, विशेषाधिकारी, विधानसभा, सतीश कुमार अगरावत, निजी सचिव , अनिल कुमार माथुर, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, संघ के अध्यक्ष दशरथ कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, महामंत्री प्रदीप शर्मा, संयुक्त महामंत्री रमेश शर्मा और गोविंद नाटाणी और राजस्थान आवासन मंडल को बतौर संस्था भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ‘आशियानो का सफरनामा’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। Ashok Gehlot
यह भी पढ़ें:– CP Joshi: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भाजपा और आरएसएस का फोबिया