Ahmedabad: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान कर युवा बने मिसाल

Ahmedabad
Ahmedabad: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान कर युवा बने मिसाल

अहमदाबाद। पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं से प्रेरित होकर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के कोविल अस्पताल में आपातकाल स्थिति में भर्ती एक दिल के मरीज को डेरा सच्चा सौदा अनुयायी भाविक इन्सां, कनिष्क इन्सां व कुनाल इन्सां ने समयानुसार रक्तदान कर इंसानियत का फर्ज अदा किया। बता दें कि पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए इन युवाओं जैसे लाखों डेरा सच्चा सौदा अनुयायी आज देश-विदेशों में नेकी-भलाई कर समाज में मानवता की अनूठी मिसाल कायम कर रहे हैं।