श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव दौलतपुरा के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को बिजली बिल में लगे सरचार्ज के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुरवीर सिंह बराड़ के नेतृत्व में जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन कर रोष जताया गया। गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत बिल 3 गुना बढ़ कर आने लगे हैं। Shri Ganga Nagar News
किस वर्ष कितना फ्यूल सरचार्ज लगाया गया है बिलों में ग्रामीणों को इस बात की जानकारी तक नहीं दी गई। बराड़ ने बिजली की बढ़ी हुई दरें वापस लेने, शहरी एवम् ग्रामीण क्षेत्र के सभी बिलों में से फ्यूल सरचार्ज स्थाई शुल्क बंद करने एवं ग्रामीणों के बढ़े हुए बिलों को सही करवा कर के बिल भरवाए जाने की मांग की। इस मौके पर मूलचंद बुडानिया, राजू, विनोद मेट, डाली वर्मा, चेतराम सहारण, मनजीत सिंह, संदीप मिस्त्री, सुरेंद्र साहू, विजय साहू, उदमी बाबरी, आत्माराम, पप्पू सिंह, काका सिंह, जसवंत सिंह, चतरू राम, मस्तान सहारण, ओमप्रकाश सहारण, उगरसैन सहारण, सुभाष चन्द्र सहारण, दयाराम बाबरी, बलराम मेघवाल, पतराम सहारण सहित भारी तादाद में ग्रामीण उपस्थित थे ।
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राज्य में नए जिलों की स्थापना के साथ राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा नए जिलों पर भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए सतत् निगरानी की जाएगी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में मंडल के क्षेत्रीय अधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में विस्तार किया गया है, ताकि नए जिलों में भी प्रदूषण नियंत्रण पर सतत् निगरानी रखी जा सके। Shri Ganga Nagar News
यह भी पढ़ें:– राजस्थान यूनिवर्सिटी: चुनाव की मांग पड़ी छात्रों को भारी, हुआ पुलिस का लाठीचार्ज