संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लाक संगरूर (Sangrur) के डेरा श्रद्धालुओं ने मानसिक तौर पर परेशान युवक को परिवार से मिलवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। जानकारी के अनुसार डेरा श्रद्धालु रिटा. इंस्पैक्टर जगराज सिंह ने बताया कि हमारी टीम सदस्यों को एक मन्दबुद्धि युवक 10 मार्च 2023 को नाभा गेट संगरूर में लावारिस हालत में मिला था, जिसने अपना नाम अजय उर्फ तोता बताया व अपनी भतीजी का फोन नम्बर दिया था। Sangrur News
जिस पर संपर्क करने के बाद मंदबुद्धि युवक के पिता दविन्द्र सिंह, रायबरेली के बारे में पता चला। डेरा श्रद्धालुओं ने बताया कि यह युवक तीन साल से लापता था और इसके बाद मिलने के कुछ समय बाद ही यह फिर से मानसिक परेशानी के चलते लापता हो गया, जो घूमता हुुआ संगरूर के नजदीक के गांव सिबियां में पहुंच गया। जिसकी हालत बहुत दयनीय बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने मन्दबुिद्ध युवक के बारे में हमारी टीम के सदस्यों से बात की। जगराज सिंह ने बताया कि मैं इस मन्दबुद्धि युवक को जानता हूं। Sangrur News
जगराज सिंह ने बताया कि हमारी टीम ने उक्त युवक के परिजनों से संपर्क किया तो उसके पिता दविन्द्र सिंह अपने लड़के को लेने के लिए रायबरेली से संगरूर पहुंचे और अपने बिछुड़े हुए बेटे को साथ लेकर खुशी-खुशी घर चले गए। वहीं मन्दबुद्धि युवक के पिता ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद किया। इस मौके पर विवेक शंटी, दीक्षांत इन्सां, सन्नी, गोरू इन्सां, साहिल इन्सां व गांव सिबियां के डेरा श्रद्धालु सेवादार मौजूद थे। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री जी बड़ी मेहरबानी होगी ये टेब वापिस ले लो, बच्चे पढ़ाई से हो रहे है दूर