गोपाल कांडा के घर, दफ्तर में गुरुवार सुबह 3 बजे खत्म हुई ईडी की छापेमारी

Sirsa News
हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा सरसा के स्थापना दिवस पर करेंगे चुनावी शंखनाद

ईडी ने काफी दस्तावेज दोनों स्थानों से जुटाए हैं | Gopal Kanda

  • गहनता से पूछताछ और छानबीन करके रवाना हुई ईडी की टीम

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। गुरुग्राम में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान में सिरसा से विधायक गोपाल कांडा (Gopal Kanda) के गुरुग्राम स्थित घर और दफ्तर में बुधवार की सुबह 6 बजे शुरू हुई ईडी की छापेमारी गुरुवार आधी रात के बाद सुबह 3 बजे खत्म हुई। इसके बाद ईडी की टीम यहां से काफी दस्तावेज लेकर रवाना हो गई। छापेमारी के दौरान दोनों स्थानों पर कड़ी सुरक्षा रही।

हाल ही में अपनी एयरलाइन कंपनी एमडीएलआर की एयर होस्टेज केस से बरी हुई गोपाल कांडा भले ही भारतीय जनता पार्टी को बतौर विधायक सहयोग दे रहे हों, लेकिन उनके बिजनेस के मामले में भाजपा ने शायद ही कोई मदद की हो। गोपाल कांडा के घर, दफ्तर पर ईडी की छापेमारी होना कई सवालों को जन्म दे गया है। चचार्एं तो गोपाल कांडा को हरियाणा सरकार में मंत्री बनाकर सम्मान बढ़ाने की थी, लेकिन उनके केस से बरी होते ही ईडी की छापेमारी ने उनके राजनीतिक कद को कम ही किया है। Gopal Kanda

उनके घर और कार्यालय पर करीब 21 घंटे तक ईडी की छापेमारी, पूछताछ चली। इस दौरान गोपाल कांडा घर में ही मौजूद रहे। बुधवार सुबह 6 बजे गुरुग्राम पहुंची ईडी की टीम गुरुवार की सुबह 3 बजे यहां से रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि कई अहम दस्तावेज ईडी की टीम को मिले, जिन्हें टीमअपने साथ लेकर गई है। जिस तरह से गोपाल कांडा पर ईडी की छापेमारी हुई है, इससे साफ है कि आने वाले समय में उनकी मुश्किल और बढ़ेंगी। Gopal Kanda

यह भी पढ़ें:– Iron Deficiency Symptoms: आयरन की कमी होने पर शरीर देते हैं ये सिग्नल, ऐसे करें पहचान