खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक मार्ग पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल (Birla International School) के छात्रों ने 4 अगस्त से 6 अगस्त तक कुरुक्षेत्र में सम्पन्न हुई हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में छात्रों ने एक बार फिर से अपने प्रतिभा को दर्शाया तथा शानदार जीत हासिल की। प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया कि सब जूनियर प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम भार में सातवीं कक्षा के आर्यन कुमार ने कांस्य पदक, आठवीं कक्षा के दीपेंद्र कुमार ने 55 किलोग्राम भार श्रेणी में भी कांस्य पदक हासिल किया। Kharkhoda News
स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर विजेता छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा ने विजेता छात्रों की हौसला अफजाई की तथा कहा की खेल में भागीदारी मुख्य होती है हमें अपना सारा ध्यान जीत पर केंद्रित करना चाहिए। स्कूल निदेशक प्रवीण डागर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा अब उन्हें दुगने उत्साह से मेहनत करनी है और अगली प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय की शान को बढ़ाना है। Kharkhoda News
कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है आगे आने वाले समय में बिरला स्कूल के छात्र सभी प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल कर विद्यालय की शान में चार चांद लगाएंगे। उन्होंने विजेता छात्रों का मनोबल बढ़ाया और आगे पूरे उत्साह के साथ खेलने का परामर्श दिया। स्कूल प्रबंधक कुलदीप दहिया ने विजेता छात्रों को कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलू होते हैं हमें अपना लक्ष्य हमेशा ऊंचा रखना चाहिए। अपनी कोशिश को कभी छोड़ना नहीं चाहिए क्योंकि बार-बार अभ्यास करने से ही व्यक्ति महान बनता है। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– ऑनस्पॉट होगी खाद्य सामग्री की नि:शुल्क जांच, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी