खरखौदा (हेमंत कुमार) । कुरूक्षेत्र में 4 से 6 अगस्त को सम्पन्न हुई हरियाणा स्टेट प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण, 2 रजत व 3 कांस्य पदक सहित 6 पदक जीत कर सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में कुनाल राठी 50 किग्रा ने स्वर्ण पदक, तान्या 30 किग्रा व मोहित मलिक प्लस 70 ने रजत पदक तथा धीरज 30, निखिल डबास 55 व मनप्रीत सिंह 76 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया व कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया। कराटे कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कुनाल राठी का चयन नेशनल कराटे चैम्पियनशिप जो कि चंडीगढ़ में आयोजित होगी के लिए हुआ है।
नेशनल चैम्पियनशिप में भी कुनाल से पदक की पूरी-पूरी उम्मीद है। खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देख रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधायें प्राप्त हो रही हैं। कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यार्थियों के चहुँमुखी विकास हेतु विद्यालय छात्रावास में उत्तम डाइट, रहने की सुन्दर व्यवस्था व अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ उपलब्ध हैं जिसके कारण विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।