2 घंटे कार्य बहिष्कार, कल कलक्ट्रेट पर देंगे धरना

Jaipur News
एडीएम को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन

एडीएम को सौंपा सीएम के नाम ज्ञापन | Jaipur News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। वेतन भत्तों की विसंगति दूर करने व नर्सेज संवर्ग कैडर का पुनर्गठन करने सहित 11 सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर 18 जुलाई से आंदोलन की राह पर चल रहे नर्सेज की ओर से मंगलवार को हनुमानगढ़ व टिब्बी ब्लॉक में दो घंटे कार्य बहिष्कार किया गया। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर कार्य बहिष्कार कर एएनएम, एलएचवी व नर्सिंग आॅफिसर, ट्यूटर, स्टूडेंट ने जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले नर्सेज ने जिला कलक्ट्रेट में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। Jaipur News

संघर्ष समिति के जिला संयोजक गुगन सहारण ने बताया कि नर्सेज का 11 सूत्री मांगपत्र पिछले साढ़े चार साल से सरकार के पास लंबित पड़ा है। अभी तक उस मांगपत्र पर प्रदेश सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। आंदोलन की आगामी कड़ी में दस अगस्त को पूरे जिले के नर्सेज की ओर से जिला कलक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा। अगर सरकार ने मांगों पर गौर नहीं किया तो 23 अगस्त को पूरे राजस्थान के नर्सेज की ओर से जयपुर में महारैली की जाएगी। तब भी सरकार नहीं चेती तो नर्सेज को बेमियादी समय के लिए कार्य बहिष्कार करने जैसा कठोर कदम उठाने का निर्णय लेना पड़ सकता है।

उन्होंने मांग की कि जनता को भविष्य में परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर वार्ता के जरिए आंदोलन को समाप्त करवाए। मांगपत्र में केन्द्र के समान वेतन-भत्ते, बीएससी एवं एमएससी डिग्रीधारी नर्सिंगकर्मियों को उच्च शिक्षा भत्ता, सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करना, एएनएम ट्यूटर, एलएचवी के पदनाम परिवर्तन, यूनिफॉर्म कोड बदलने, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, दवाई लिखने का अधिकार आदि की मांग की गई।

इस मौके पर सुनील झाझड़िया, शगुन मीणा, अमरजीत कौर, सीताराम बेड़ा, राकेश सियाग, बलजिन्द्र कौर, निर्मला, सुनीता, नीलम सोनी, तारा, अमृतपाल कौर, अलिन्द्र कुमार, देवेन्द्र चाहर, गुरप्यार सिंह, सादर जोइया, सलमा बानो, अमनदीप कौर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– RAS EXAM: एक अक्टूबर को आरएएस परीक्षा, सात लाख ने भरे आवेदन