कैराना (सच कहूँ न्यूज)। तहसील प्रशासन ने हरियाणा प्रशासन के साथ मिलकर खादर क्षेत्र के मवी हैदरपुर में स्थित 1.4 हेक्टेयर सरकारी भूमि को भूमाफिया से कब्जामुक्त कराया है। प्रशासन की कार्यवाही से भूमाफिया में हड़कंप मचा हुआ है। Kairana News
मंगलवार को तहसीलदार गौरव सांगवान राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ में यमुना खादर के गांव मवी हैदरपुर में पहुंचे। जहां पर उन्होंने सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की कार्यवाही शुरू की। राजस्व टीम द्वारा पैमाइश करने के बाद भूमि की निशानदेही की गई। इसके बाद मौके पर जेसीबी मशीन बुलवाकर कब्जामुक्त कराई गई भूमि की मेड़बंदी कराई गई। साथ ही, कब्जाधारियों को पुनः कब्जा करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। तहसीलदार ने बताया कि मवी-हैदरपुर में 1.4 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर हरियाणा के कुछ लोगो अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे हरियाणा प्रशासन के साथ मिलकर कब्जामुक्त कराया गया है।
यह भी पढ़ें:– जुआ खेलने से मना करने पर ग्रामीण को मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस