श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर अंशदीप के निदेर्शानुसार जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 11 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये। इनमें 3 लाइसेंसधारकों से एनडीपीएस/शैडयूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है तथा 2 फर्म का लाइसेंस निरस्त किया गया है।
सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि बालाजी मेडिकल स्टोर, भाटीवाला श्रीविजयनगर का 16 अगस्त से 14 सितम्बर 2023 तक, गुरूकृपा मेडिकोज 32 एमएल रायसिंहनगर का 16 अगस्त से 5 सितम्बर 2023, श्याम मेडिकल स्टोर, गजसिंहपुर, पदमपुर का 23 अगस्त से 1 सितम्बर 2023 तक अनुज्ञा पत्र निलम्बित करने के साथ-साथ एनडीपीएस/शैडयूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है। Shri Ganga Nagar News
श्याम मेडिकोज एण्ड कॉस्मेटिक सेंटर सूरतगढ 16 अगस्त से 14 सितम्बर 2023 तक, चौधरी मेडिकल स्टोर लाधूवाला सादुलशहर 16 से 30 अगस्त 2023 तक, ममता मेडिकोज सादुलशहर 16 से 30 अगस्त 2023 तक, देवेन्द्र मेडिकल स्टोर श्रीविजयनगर 16 से 27 अगस्त 2023 तक, विराट मेडिकल स्टोर चक 2 एपीडी-बी श्रीविजयनगर 16 से 25 अगस्त 2023 तक, गुरूनानक मेडिकल स्टोर बाजूवाला रायसिंहनगर 23 से 28 अगस्त 2023 तक, शर्मा मेडिकल स्टोर रत्तेवाला पदमपुर 23 से 27 अगस्त 2023 तक, उत्तम मेडिकल स्टोर सेक्टर 17 श्रीगंगानगर 16 से 18 अगस्त तक अनुज्ञा पत्र निलम्बित किया गया है। Shri Ganga Nagar News
बाघला एजेंसी सूरतगढ का लाईसेंस निरत किया गया है। उन्होंने बाया कि अनूपगढ के वार्ड नम्बर-34 स्थित रोमन मेडिकल स्टोर का 14 जुलाई 2023 को औषधि नियंत्रण अधिकारी सुश्री अमनदीप व श्रीमती अमृता सोनगरा द्वारा पुलिस थाना टीम अनूपगढ के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान नशो में दुरूपयोग होने वाली दवा का रिकार्ड पेश नही करने पर सभी औषधियों स्टॉक को फ्रीज किया गया। फर्म द्वारा फ्रीज आौषधियों का बिल पेश नही करने पर जांच अधिकारी सुश्री अमनदीप ने 3 अगस्त 2023 को फर्म का पुन: निरीक्षण कर उक्त औषधियों को जब्त किया।
यह भी पढ़ें:– भ्रष्टाचार प्रकरण को लेकर बेमियादी धरना प्रारम्भ