सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे पंचायतों द्वारा लिखे गए पत्र
- हरियाणा सरकार द्वारा अरबों खर्च कर बच्चों व शिक्षकों को दिए थे टैब | Kurukshetra News
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। हरियाणा सरकार द्वारा अरबों रूपए खर्च कर हरियाणा के शिक्षकों व बच्चों को शिक्षक दिवस के मौके पर टैब (Tab) वितरित किए थे। लेकिन अब बच्चों से इन टैब को वापिस लेने की मांग उठने लगी है। बच्चों के भविष्य को देखते हुए ग्राम पंचायतों द्वारा बाकायदा सरकार को पत्र लिखे जा रहे हैं। पंचायतों द्वारा लिखा जा रहा है कि इन टैबलेट के माध्यम से बच्चे शिक्षा कम ग्रहण करते हैं और अनाप शनाप ज्यादा देखते हैं।
ऐसे में इन टैबलेट को, जोकि सरकार द्वारा दिए गए हैं, इन्हें वापिस लिया जाए। हालांकि शुरूआती दौर में इन टैबलेट के माध्यम से सिर्फ जो एप्प इसमें डाऊनलोड थी, उसके माध्यम से विभिन्न कक्षाओं से जुड़ा मैटिरियल ही देखा जा सकता था लेकिन टैक्लनोलोजी के दौर में बच्चों ने लॉक खुलवाने शुरू कर दिए और देखते ही देखते लगभग सभी बच्चों ने लॉक खुलवा लिए, जिसके बाद इन टैबलेट के माध्यम से कुछ भी देखा जा सकता है। Kurukshetra News
डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करना था योजना का उद्देश्य
बता दें कि हरियाणा की बीजेपी सरकार ने मई 2022 में सरकारी स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों को लाखों मुफ्त टैबलेट वितरित किए थे। हरियाणा सरकार की यह सकारात्मक पहल डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाने के लिए थी। छात्रों को मिलने वाले टैबलेट ई-अधिगम योजना के तहत बांटे गए। इस योजना के पहले चरण में 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट दिए गए और छात्रों को मिलने वाले ये टैबलेट फ्री 2जीबी डाटा और पर्सनलाइज्ड अडेप्टिव लर्निंग पर आधारित हैं। ये टैबलेट सैमसंग कंपनी के हैं जो लगभग 12 हजार रुपये की कीमत में एक साल की वारंटी के साथ मिले। Kurukshetra News
प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है मुफ्त
सरकार की योजना के अनुसार इन टैबलेट में शिक्षक छात्रों की हर गतिविधियों पर नजर रखेंगे कि उन्होंने अपने टैबलेट पर कौन से वीडियो देखी हैं। इतना ही नहीं इन टैबलेट्स पर सिर्फ एजुकेशन रिलेटेड ऐप्स ही उपलब्ध होंगे, जीमेल, गूगल, यूट्यूब या फेसबुक जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स इन टैबलेट पर नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक दिन के लिए छात्रों और शिक्षकों को 2 जीबी मुफ्त डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा छात्रों के लिए तब तक उपलब्ध रहेगी जब तक वे 12वीं कक्षा पूरी नहीं कर लेते और स्कूलों को टैबलेट वापस नहीं कर देते।
टैबलेट को किया जा रहा है अपडेट | Kurukshetra News
कुरुक्षेत्र के जिला शिक्षा अधिकारी रोहताश से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पहले इन टैबलेट में ओ.एस 12 वर्जन था जिसे अपडेट कर ओ.एस 30 डाला जा रहा है। इस वर्जन में अपडेट करने से बच्चे इन टैबलेट में अन्य सॉफ्टवेयर को नही चला पाएंगें। इससे बच्चे सिर्फ जो स्टडी मैटिरियल इसमें दिया गया है, वह ही देख पाएंगे। कुरुक्षेत्र में लगभग 18 हजार बच्चों को टैबलेट दिए गए हैं जिसमें से लगभग 50 प्रतिशत टैबलेट को अपडेट किया जा चुका है बाकि को भी अपडेट करने का काम किया जा रहा है।
बच्चों को मिला है फायदा
इन टैबलेट का जिन बच्चों ने सही प्रयोग किया है, उन बच्चों को इन टैबलेट का फायदा भी मिला है। पहले इसमें कम सब्जेक्ट अपलोड किए गए थे जिन्हे अब बढ़ा दिया गया है और सारे सब्जेक्ट इसमें अपलोड़ किए गए हैं। इससे बच्चों को काफी फायदा मिला है, बच्चे ज्यादा प्रेक्टिस कर पा रहे हैं और शिक्षकों को कम मेहनत करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें:– अमेरिका में खराब मौसम के कारण पांच लाख से अधिक घरों में ‘अंधेरा’