नई दिल्ली। EPF Interest Rate: अपने खाते में ब्याज की राशि जमा होने का इंतजार कर रहे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सदस्यों ने ईपीएफओ से पूछा कि हमारे खाते में कब तक ब्याज का पैसा जमा हो जाएगा। इस पर ईपीएफओ ने जवाब जारी कर ब्याज के स्टेटस के बारे में सदस्यों को सूचित करने की बात कही। बता दें कि सरकार ने फाइनेंशियल वर्ष 2022-23 के लिए भविष्य निधि में जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया है।
EPF Interest Rate: फाइनेंशियल वर्ष 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए ईपीएफओ ने कहा कि यह प्रक्रिया प्रोसेस में है, जल्दी ही इसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के खातों में जमा कर दिया जाएगा। ईपीएफओ के अनुसार जब भी ब्याज की राशि का भुगतान किया जाएगा, पूरा ही किया जाएगा। आपके ब्याज का कोई भी नुकसान नहीं होगा। गौरतलब है कि ईपीएफ खाते में ब्याज की राशि को पूरे महीने के आधार पर ही जोड़ा जाता है। पर सदस्यों के खाते में इसे वित्तीय वर्ष के आखिर में ही डिपोजिट किया जाता है।
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर 24 जुलाई को जारी सर्कुलर के अनुसार ब्याज दर 8.10 प्रतिशत से 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 8.15 प्रतिशत कर दिया गया है और ये पैसा सदस्यों के खाते में अगस्त 2023 तक पहुंचने की उम्मीद है। ब्याज की ये दर पहले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए8.10 प्रतिशत निर्धारित की गई थी।
EPFO Provides dedicated portal for the members of EPF
For more details please click on the below link 👇https://t.co/Y6MCy1V8rx#epf #ईपीएफ #पीएफ #epfowithyou #AmritMahotsav #HumHaiNa #epfo@PMO @byadavbjp @Rameswar_Teli @MIB_India @LabourMinistry @PIB_India @AmritMahotsav
— EPFO (@socialepfo) August 4, 2023
इस तरह करें अपना ईपीएफ बैलेंस चेक
1. सबसे पहले आपको पीएफ बैलेंस को चेक करने के लिए उमंग ऐप को डाउनलोड करें।
2. फिर इसके बाद अपने मोबाइल नम्बर को दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें।
3.उसके बाद फिर ईपीएफओ के आॅप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद View Passbook पर क्लिक करें।
5. फिर आप अपना यूएएन दर्ज करें और फिर Get ओटीपी पर क्लिक करें।
6. उसके बाद कुछ ही मिनटों में आपको ईपीएफ पासबुक व बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
Hole in Heart Symptoms: दिल में छेद होने पर शरीर पर अगर ये 5 खतरनाक लक्षण दिखाई दे तो हो जाओ सावधान…