शहर में पशुओं की समस्या शीघ्र हल होगी : डीसी | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों का आज जिला उपायुक्त ने औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया और जरुरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया।
जानकारी के अनुसारी डीसी डॉ. सेनू दुग्गल ने गली नंबर छह पटेल पार्क में बने आम आदमी क्लीनिक का दौरा करते हुए वहां का हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो वहां पर दो कर्मचारी कैजुअल लीव पर थे जबकि डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ मौजूद था और सभी प्रकार की दवाएं पूरी थी। उन्होंंने बताया कि क्लीनिक में लगा आर ओ सिस्टम सही रुप से काम नहीं कर रहा था जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कोयहां पर आर ओ सिस्टम सही करवाने के निर्देश दिए। Abohar News
इसके अलावा उन्होंने नगर निगम की ओर से बनाए जा रहे आभा स्क्वेयर सिटी, लाईब्रेरी, बस स्टेंड के निर्माण कार्य का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण का कार्य करीब 2 माह में पूरा हो जाएगा। इधर शहर में बेसहारा पशुआें की समस्या पर डीसी ने बताया कि जिला फाजिल्का के स्लेमशाह में 10 एकड़ में सरकारी गौशाला बनी हुई है जहां पर करीब 700 पशुआें का रख रखाव किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही इस गौशाला के लिए अबोहर नगर निगम ने 25 लाख और फाजिल्का नगर परिषद् की ओर से 25 लाख रुपए जारी किए गए हैं। अबोहर शहर में पशुआें की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। अंत में उन्होंने सभी शहरवासियों से शहर को साफ सुथरा रखने की अपील की। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Home Remedy For High BP: हाई ब्लड प्रेशर को बिना दवा के कंट्रोल करें