“डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन सोशल सेक्टर” श्रेणी में जीता गोल्ड अवार्ड
- आयोजना मंत्री ममता भूपेश ने दी बधाई
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Et Govt Digitech Awards: ई गवर्नेंस के जरिये गुड गवर्नेंस देने की राजस्थान सरकार की पहल देश के अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय साबित हो रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना जनाधार ने गोवा में “डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन सोशल सेक्टर” श्रेणी में गोल्ड अवार्ड जीता है। विभाग की ओर से यह सम्मान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक भंवरलाल बैरवा एवं जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरुप ने ग्रहण किया। Rajasthan News
आयोजना विभाग की मंत्री ममता भूपेश ने इस उपलब्धि पर विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने भी जन आधार की समस्त टीम को पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं देते हुए आगे भी ऐसे ही दृढ़ संकल्प से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया है। Jan Aadhaar Yojana
जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप ने बताया कि जन आधार योजना को यह पुरस्कार देशभर से प्राप्त 300 से अधिक प्रविष्टियों में से मिला है। जनाधार एक ऐसा मूल डेटाबेस है,जिसके माध्यम से राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को एक ही प्लेटफार्म के जरिये बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के सभी लाभों का हस्तांतरण किया जाता है। जनाधार अपने डेटाबेस के माध्यम से लाभार्थियों के स्वत: सूचना (ऑटो इन्टिमेशन) और स्वत: अनुमोदन (ऑटो अप्रूवल) की सुविधा भी प्रदान करता है। Et Govt Digitech Awards
यह भी पढ़ें:– Shahpura: शाहपुरा में नये जिले के परिसीमन पर विरोध, पुलिस ने लाठियां भांजी