फिरोजपुर से 77.8 किलो हेरोइन व तीन पिस्तौलों सहित चार तस्कर गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: वॉइस क्लोनिंग से 2 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के आरोपी तीन काबू

पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई मामले थे दर्ज और थे वांछित

फिरोजपुर (सच कहूँ/सतपाल थिंद)। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने सरहद पार से नशा तस्करी के दो अलग-अलग रैकेटों का पदार्फाश कर चार नशा तस्करों को 77 किलो 800 ग्राम हेरोइन और तीन पिस्तौलों सहित गिरफ़्तार किया है। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 389 करोड़ रुपए बताई जा रही है। Firozpur News

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने रविवार को बताया कि यह दोनों खुफिया कार्यवाहियां काउन्टर इंटेलिजेंस फिरोजपुर द्वारा अंजाम दी गई। उन्होंने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से हेरोइन की बड़ी खेप के बारे मिली सूचना के आधार पर ए.आई.जी.एस.एस.ओ.सी. फिरोजपुर लखबीर सिंह के नेतृत्व में काउन्टर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने नाकाबंदी की और खेप प्राप्त कर मोटरसाईकल पर आ रहे दो व्यक्तियों को काबू किया। इनकी पहचान गग्गा गिल उर्फ गगन उर्फ काली निवासी गाँव बारे के, फिरोजपुर और वीर सिंह उर्फ वीरु निवासी मुहार सोना जिला फाजिल्का के तौर पर हुई है। Firozpur News

पुलिस टीमों ने इनके पास से 41.8 किलो हेरोइन और तीन पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किए हैं। इनमें दो पिस्तौल 9 एम.एम. समेत चार मैगजीन और 100 कारतूस और .30 बोर का 1 जिगाना समेत दो मैगजीन और 15 कारतूस शामिल है। इस सम्बन्धी थाना एस.एस.ओ.सी. फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 (सी) और 29 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। Firozpur News

डीजीपी ने बताया कि खुफिया जानकारी पर आधारित एक अन्य कार्रवाई के दौरान काउन्टर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की पुलिस टीमों ने जसभिन्दर सिंह उर्फ भिन्दा और जगदीप सिंह उर्फ भूच्चड़, दोनों निवासी गाँव दीप सिंह वाला, फरीदकोट को गिरफ़्तार करके उनके पास से 36 किलो हेरोइन बरामद की। यह गिरफ़्तारी उस समय की गई जब उक्त व्यक्ति खेप बरामद करने के बाद अपने मोटरसाईकल पर आ रहे थे। इस सम्बन्धी थाना एसएसओसी फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के अंतर्गत अलग केस दर्ज किया गया है।

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यह माड्यूल पंजाब में बड़े स्तर पर सरहद पार से और अंतर-राज्यीय नशा तस्करी में शामिल थे। स्पेशल डीजीपी (अंदरुनी सुरक्षा) आर.एन. ढोके ने बताया कि पुलिस टीमें इस खेप को भेजने वाले पाकिस्तान आधारित तस्करों सहित तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भूमिका का सुराग खोजने के लिए दोनों मामलों की जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और गिरफ़्तारियां होने की संभावना है।

एआईजी लखबीर सिंह ने बताया कि वीर सिंह उर्फ वीरू के खिलाफ वर्ष 2022 में 200 ग्राम हेरोइन बरामद होने के तहत थाना सदर फाजिल्का में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है, जिसमें वह अदालत से भगोड़ा है। इसके अलावा गागा गिल उर्फ गगन उर्फ काली और उसके भाई रविंदर सिंह के खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें रविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था और गागा गिल मामले में फरार था।

इसके अलावा गागा गिल के दूसरे भाई विक्रम और उसके पिता टेक चंद पर थाना सदर फिरोजपुर में एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी, आर्म्स एक्ट (5 किलो हेरोइन की तस्करी, 01 पिस्टल 30 बोर मैगजीन के साथ, 25 राड जिंदा 30 बोर, 80,000/- भारतीय करेंसी ड्रग मनी), में दर्ज रजिस्ट्रर हुआ था, जिसमें गागा गिल के पिता टेक चंद और भाई विक्रम फरार हैं। इसके अलावा जगदीप सिंह उर्फ भूचर के खिलाफ थाना सादिक, जिला फरीदकोट में आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। Firozpur News

यह भी पढ़ें:– Nuh Violence: प्रशासन ने किया दंगाइयों के नाक में दम, सहारा होटल गिराया