एक को बचाया, हिसार उपचाराधीन | Hisar News
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय के बोलान पाना में शिव मंदिर (Shiv Mandir) में पुराने कुएं की सफाई करते हुए 2 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि तीसरे को समय रहते बचा लिया गया। उसे उपचार के लिए पहले हांसी के नागरिक अस्पताल में लाया गया जहाँ से उसे हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया है। Hisar News
जानकारी के अनुसार गांव के ही 50 वर्षीय जयवीर का मंदिर में आना जाना रहता था। मंदिर के महंत के कहने पर जयवीर, सुनील व अनिल पुराने कुएं की सफाई करने के लिए आए। कुएं में सबसे पहले सफाई करने के लिए जयवीर उतरा। जब जयवीर ने हाथ-पांव मारने शुरू किए तो कुएं के साथ ही खड़ा सुनील उसे बचाने के लिए तुरंत कुएं में उतर गया। लेकिन सुनील की भी तबीयत बिगड़ गई। सुनील का भाई अनिल अपने भाई को बचाने के लिए कुएं में उतरा,लेकिन गनीमत यह रहा कि इस दौरान पास खड़े ग्रामीणों ने अनिल को रस्सी के सहारे कुएं में उतारा था। इसलिए जब अनिल की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसको रस्सी के सहारे तुरंत बाहर निकाल लिया गया।
अनिल को उपचार के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी हालत खराब होने के कारण उसे हिसार के महाराजा अग्रसेन नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां अनिल का उपचार चल रहा है। इससे पहले समाचार मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शिव मंदिर में बने कुएं से मृतक जयवीर व सुनील के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भिजवाया। हांसी सदर थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान में एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां हुई बेपटरी, 15 की मौत, 50 घायल