सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही, नहीं हुए बिजली बिल माफ़ :पावन चौधरी
- आवरा पशु, बिजली, गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर मोदीनगर तहसील पर गरजी भाकियू,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मोदीनगर तहसील में मासिक पंचायत का आयोजन किया। तहसील दिवस पर जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में मासिक पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत के अध्यक्ष चंद्रपाल पहलवाल रहे। भाकियू की मासिक पंचायत में मुख्य मुद्दा आवरा पशु व बिजली और गन्ना भुगतान रहा। Ghaziabad News
इसके अल्वा बढ़ और बारिश से फलों में हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग, ग्रामों में जलभराव, टूटी सड़कों आदि गंभीर समस्याओं को क्षेत्रीय किसानों ने भाकियू की पंचायत में रखा। भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की हीला हवाली पर किसानों ने रोष प्रकट किया। भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने पंचायत में मौजूद सभी पदाधिकारियों और किसानों के साथ एसडीएम मोदीनगर संतोष कुमार राय को ज्ञापन सौंपा। और किसानों की समस्याओं को रखा। उन्होंने कहा कि किसानों की स्मायाओं को प्राथमिकता के आधार पर, तत्काल निपटाया जाए। मासिक पंचायत में भाकियू के जिला कोषाध्यक्ष एवं रजापुर ब्लॉक अध्यक्ष पावन चौधरी (दुहाई), मंडल महासचिव भोपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष पावन चौधरी (लालाराम बापू) राहुल सुराना, रामकुमार चौधरी (दुहाई), युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी,
डॉ महबूब अली, मोहमद फारूक, मोजीराम (रजापुर), मोदीनगर तहसील अध्यक्ष वेदपाल मुखिया, पिंटू चौधरी (अमराला), अजीत सिंह, आंसर अली, बिल्लू, स्टेश कुमार, धर्मपाल, राजीव, भूरे, सुरेंद्र, रमेश (बुदाना), चंद्रपाल पहलवान, मुस्तफा चौधरी, भाकियू महानगर अध्यक्ष विनीत चौधरी, सदर तहसील अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी, महिला विंग की जिलाध्यक्ष ममता चौधरी, इंदिरा, जिला उपाध्यक्ष रेखा चौधरी, राजकुमारी, सुधीर कुमार, जिला महासचिव ममता शर्मा, बबीता, तैमूर खां, सुभाष सिंह, जयबीर सिंह, सतेंद्र सिंह तेवतिया, ब्लॉक महासचिव, संजीव चौधरी (ढिंढारा), विक्रांत सिंह, ब्लॉक भोजपुर कोषाध्यक्ष जबर सिंह, ब्लॉक मुरादनगर अध्यक्ष अरुण कसाना आदि भाकियू पदाधिकारी एवं क्षेत्र के किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Jaipur News: सीएमआर जा रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज