संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। Sangaria News : सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा बनाई गई शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फैयर फोर्स विंग के योद्धा मानवता भलाई कायोें को दिनरात निष्ठापूर्वक कर रहे है। डेरा अनुयायी पूज्य गुरुजी के वचनों पर अमल करते हुए ऐसे-ऐसे कार्य करते हैं जिससे समाज को एक नई दिशा मिलती है। 157 मानवता भलाई कार्यों में इंसानियत मुहिम के तहत लावारिस हालत में घूम रहे मंदबुद्धि लोगों का इलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य संगरिया के डेरा श्रद्धालुओं द्वारा लगातार जारी है। Sangria News
इसी मुहिम के अंतर्गत संगरिया ब्लाक के सेवादारों ने एक मानसिक रूप से परेशान बेसहारा युवक की सार संभाल कर उसके परिजनो की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी संगरिया में लगभग 25 साल का युवक जो कि मानसिक रूप से परेशानी की हालत में बेसहारा घूम रहा था जिसे सेवादार भाई कृष्ण मिढ़ा इन्सां व प्रेम ग्रोवर ने देखा तो इसकी सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार भाई लालचंद इन्सां को दी। सेवादारों ने मौके पर जाकर युवक की हालत को देखा, तो वह मैले कुचेले बदबूदार लिबास पहने हुए था। भूख और प्यास से व्याकुल नजर आ रहा था। Sangaria News
सेवादार भाइयों ने उसको चाय पानी पिलाया। उसकी सूचना पुलिस थाना देने के बाद उसे संगरिया के नामचर्चा घर में लेकर आए उसे नहलाया, कपड़े बदले और फिर उसे डाक्टर को दिखाया। हालत में कुछ सुधार होने के बाद उसने अपना नाम सूरज निवासी बिहार बताया। इसके अलावा उसने अपने बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। परिजनों का पता लगाने के लिए सेवादार भाई सोशल मीडिया और पुलिस प्रशासन के सहयोग से लगे हुए है। लालचंद इन्सां ने बताया कि संगरिया ब्लॉक द्वारा सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से इससे पूर्व भी लगभग सैकड़ों ऐसे मानसिक रूप से परेशान गुमशुदा महिला, पुरुष और बच्चों का इलाज करवाने के बाद उनके परिवार से मिलवाया जा चुका है। Welfare Work
लालचंद इन्सां का कहना है कि जब तक इस युवक के परिजनों का पता नहीं लग पाता, तब तक सेवादार भाई उसे संगरिया के नाम चर्चा घर में रखेंगे और उसकी सार संभाल करेंगे। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, जगजीत सिंह इन्सां लंबीढाब,अमरा राम इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, पवन इन्सां जंडवाला, 15 मैंबर कमेटी सेवादार प्रबल गोयल इन्सां व सुरेन्द्र जग्गा इन्सां का सहयोग रहा। इन नंबरो पर करें संपर्क उपरोक्त व्यक्ति के बारे में सूचना मिलने पर स्थानीय शाह सतनाम जी ग्रीनएस वैल्फेयर फोर्स विंग के सहायता केन्द्र के फोन नं 94137-14295 व 94135-14414 पर देने की अपील की है। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– Munesh Gurjar: बातचीत लीक! मेयर मुनेश गुर्जर निलंबित