जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Munesh Gurjar: मेयर मुनेश गुर्जर के पति सुशील की गिरफ्तारी के बाद जयपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसमें मेयर पति के रिश्वतकांड की वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए मेयर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि मोबाइल पर दो लोगों के बातचीत करने का ऑडियो-वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में एक आदमी नारायण सिंह चौहान के नाम से दूसरे आदमी से बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। इसी बातचीत की ऑडियो से 53 सेकिंड का एक वीडियो बनाया गया है, जो बड़ी तेजी से वायरल भी हो रहा है। Munesh Gurjar
जानकारी अनुसार व्यक्ति ने ”NARAYAN SINGH CHOUHAN मेयर’ के नाम से नंबर सेव कर रखा है और प्रोफाइल पर मेयर पति सुशील गुर्जर की फोटो लगा रखी है। इतना ही नहीं वीडियो में नारायण सिंह चौहान के व्हाट्सअप कॉलिंग के 4 मिस कॉल भी दिखाई दे रहे हैं। सुबह 10.20 बजे से नारायण सिंह लगातार व्हाट्सअप कॉलिंग कर रहा था। मामले में दिलीप सिंह राठौड परिवादी हैं, जिनके मकान के पट्टा का यह मामला है। बता दें कि अभी इस आॅडियो-वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन नारायण सिंह चौहान को एसीबी ने इसी प्रकरण में गिरफ्तार किया है।
जयपुर निगम हैरिटेज में हड़कंप
वहीं जयपुर निगम हैरिटेज में रिश्वतकांड का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। दो व्यक्तियों की आपस में मोबाइल पर बातचीत के वायरल ऑडियो-वीडियो में दो लाख रुपए का
यह भी पढ़ें:– Earthquake: भूकंप से हिली दुनिया, आ सकती है महाप्रलय?