Earthquake: भारत समेत कई देशों के भूकंप के झटके (Earthquake Today) महसूस किए गए। वहीं पूर्वी चीन के शेडोंग प्रांत के देझोउ शहर के पिंगयुआन काउंटी में रविवार तड़के भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी। भूकंप के झटके से अफरातफरी मचने से कुल 21 लोगों के घायल होने की रिपोर्ट समाने आयी है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार भूकंप क्षेत्र में कुल 126 इमारतें ढह गईं, जबकि वहां परिवहन, संचार और बिजली आपूर्ति सामान्य थी, और तेल और गैस पाइपलाइनों में कोई रिसाव नहीं पाया गया।
Immunity Booster Remedies: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, दूर रहेंगी मौसमी बीमारी
चाइना रेलवे बीजिंग ग्रुप कंपनी लिमिटेड के अनुसार बीजिंग, तियानजिन और कांगझोउ से प्रस्थान करने वाली 20 से अधिक ट्रेनों को रोक दिया गया और शिजियाझुआंग-जिनान हाई-स्पीड रेलवे में चलने वाली लगभग 30 ट्रेनों को भी रोक दिया गया। स्थानीय अधिकारियों ने बचाव को व्यवस्थित करने और संभावित खतरों का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है।
आस्ट्रेलिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए | Earthquake
सिडनी (एजेंसी)। आॅस्ट्रेलिया के कटानिंग में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गयी। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र 69 किलोमीटर पूर्व, 33.75 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 118.31 डिग्री पूर्वी देशांतर और सतह से सतह से 10.0 किमी की गहराई पर स्थित था।
दिल्ली एवं एनसीआर में भूकंप के झटके | Earthquake
राष्ट्रीय राजधानी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप रात नौ बजकर 31 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5़ 8 मापी गयी है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 36.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर और 70.77 डिग्री पूर्व देशांतर पर स्थित था एवं इसकी गहराई 181 किलोमीटर पर थी। भूकंप के झटके दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) , जम्मू कश्मीर , उत्तर प्रदेश , हरियाणा एवं पंजाब में भी महसूस किए गए। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।
Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …