खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जिला नेहरू युवा केन्द्र (Nehru Yuva Kendra) व जनहित सेवा केन्द्र द्वारा एसएम हिन्दू सीनियर सैकेण्डरी स्कूलमें प्रधानमंत्री पंच प्रण पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री कविता जैन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवा वो शक्ति है जो किसी भी देश की तकदीर बदल सकती है। भारत विश्व का सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या वाला देश है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी युवा शक्ति को आगे बढ़ाने और उनके हाथों में रोजगार देने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं। Kharkhoda News
उन्होंने ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने में युवा सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए सभी युवा आज से ही प्रण ले कि वे देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें और भारत को दोबारा विश्व गुरू बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें। पूर्व चेयरमैन ललित बत्रा ने कहा कि जो पंच प्रण है किस प्रकार उन्हें आत्मसात करके हम अपने साथ देश को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सकते है ताकि हमारा देश दिन रात तरक्की करता रहे। Kharkhoda News
कार्यक्रम में उपस्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता विकास ने युवाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बहुत बारीकी से समझाया। इसके पश्चात पूर्व मंत्री कविता जैन ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाले युवाओं को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया और उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं को पंच प्रण पर शपथ भी दिलवाई। अंत में जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया। उन्होंने युवाओं को बताया कि सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम में 250 से अधिक युवाओं ने भाग लिया। Kharkhoda News
इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या किरण गुप्ता, प्रवीण वर्मा, सतपाल सिंह, महासचिव व स्टेट अवॉर्डी बबिता, हिंदी प्राध्यापक स्टेट अवार्डी दिलबाग सिंह, मानव अधिकार सरंक्षण संघ के राष्टï्रीय अध्यक्ष जयवीर गहलावत, गौरव जटवाड़ा, दिलबाग, राकेश, मंयक, सिमरन, विशाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रह्वहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Teeth Whitening Tips: रुपये लगेंगे सिर्फ पाँच, मोतियों से चमकेंगे दाँत