तहसील मुख्यालय पर आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस | Kairana News
- अफसरों के समक्ष पहुंचे 37 शिकायती-पत्र, चार का निस्तारण | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। तहसील मुख्यालय पर पहुंचे जनपद के मुख्य विकास अधिकारी रणजीत सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र समक्ष प्रस्तुत हुए, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। Kairana News
शनिवार को तहसील मुख्यालय के सभागार में सीडीओ रणजीत सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कांधला देहात की कॉलोनियों में बाल विकास परियोजनाओं का लाभ दिलाने, इन कॉलोनियों की विद्युत आपूर्ति को टाउन फीडर से जोड़ने व आर्यपुरी देहात कैराना की मुनव्वर हसन कॉलिनी के स्कूल में अध्यापक की नियुक्ति, मिड-डे मील की व्यवस्था व प्राइमरी विद्यालय बनवाए जाने, पीएम आवास योजना के अंतर्गत
मकान बनवाने, पेंशन की क़िस्त शुरू कराने एवं विपक्षियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने आदि से सम्बंधित कुल 37 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए। इनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को उनके यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को भेज दिया गया। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, तहसीलदार गौरव सांगवान, ईओ कैराना इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– वाद-विवाद प्रतियोगिता में पूर्व, परमजीत, हार्दिक व तेजस रहे प्रथम