Olympic Games: जालोर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल शुरू

Olympic Games
ओलंपिक खेलों से खेल संस्कृति का होगा विकास : विश्नोई

ओलंपिक खेलों से खेल संस्कृति का होगा विकास : विश्नोई | Olympic Games

जयपुर। राज्य के श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने जालोर जिले के चितलवाना पंचायत समिति की टांपी ग्राम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान श्रम राज्य मंत्री विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसरण में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से राजीव गांधी ग्रामीण व शहर ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। Olympic Games

इन खेलों के माध्यम से आमजन में आपसी सौहार्द व भाईचारा बढ़ने के साथ ही खेल संस्कृति का विकास होगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की भांति इस वर्ष भी आयोजित हो रहे इन खेलों में प्रदेशवासी बढ़-चढ़कर भाग लें। इन खेलों के माध्यम से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें:– Communalism: रोम-रोम में राम और खुदा है, फिर क्यूँ ये समाज जल रहा है !