मेवात। Haryana Nuh Violence Live Updates: गत दिनों हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक्शन मोड में (Haryana Violence) आज फिर दिखे। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर रोहिंग्याओं की अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर आज फिर चलाना शुरू कर दिया गया है। नूंह के तावडू में रोहिंग्याओं और अवैध घुसपैठियों के खिलाफ यह एक्शन शुरू किया गया है। गौरतलब है कि पुलिस को जांच में पता चला है कि नूंह की हिंसा में असम से आए घुसपैठियों का हाथ है, जिसको देखते हुए खट्टर सरकार ने यह एक्शन लिया है। Nuh Violence
उल्लेखनीय है कि असम से आए बहुत से घुसपैठियों ने हरियाणा सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर वहां झुग्गियां बनाकर बसावट की दी थी। पुलिस ने शुरूआती जांच की तो पता चला कि हिंसा में इनका भी हाथ है। अब इस अवैध कब्जे को बुलडोजर चलवाकर हटाया जा रहा है। Haryana Nuh Violence
बता दें कि सोमवार को बृजमंडल की शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था, जिसके बाद दो समुदायों में यह हिंसा फैल गई थी। इस हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उपद्रवियों ने सैकड़ों वाहन फूंक डाले। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने सेल साइबर थाने को भी आग लगा दी थी।
जब से नूंह में हिंसा हुई है तभी से ही हरियाणा पुलिस एक्शन में है। अब तक 5 जिलों में 93 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि 176 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर करीब 2300 वीडियो को चिन्हित किया है, जिनके द्वारा अफवाह फैला कर हिंसा भड़काई गई। अब पुलिस इन वीडियोज के आधार पर भी कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
पुख्ता सबूत इकट्ठा करके ही कार्यवाही होगी, किसी दोषी को नहीं छोड़ेंगे: विज | Haryana Nuh Violence
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘निर्दोष को सजा न मिलें और दोषी न छूटे’’, इस सिद्धांत पर पुलिस कार्य कर रही है। इसलिए पुख्ता सबूत इकट्ठा करके इस पर कार्यवाही की जानी है और एक भी दोषी को छोडा नहीं जाएगा। विज शुक्रवार को यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनसे कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही है और जो जानकारियां मिल रही है, उस अनुसार कार्यवाही की जा रही हैं।
प्री प्लान थी नूंह हिंसा: विज | Haryana Nuh Violence
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा को अंजाम देने के लिए प्री-प्लान किया गया। गोलियां चलाई गर्इं और पहाड़ों पर चढ़कर गोलियां मारी गर्इं। इसी प्रकार छतों पर पत्थर इकट्ठे किए गए व मोर्चे बनाए गए। इन सबकी जानकारी ली जा रही है और इन सब पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्री-प्लान था और वहां पर लाठियां थी, मोर्चे बनाएं गए, गोलियां चलाई गई, यह किसी न किसी ने व्यवस्था की है। यह प्लानिंग के साथ किया गया है। हम इसकी गहराई तक जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा के संबंध में जिस-जिस पर केस बनता है उस पर कार्यवाही की जाएगी और बुलडोजर के तहत भी जरूरत होने पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि लोगों के ब्यान लिए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उस समय कवरेज करने गए पत्रकारों से भी उनके द्वारा आग्रह किया गया है कि वीडियो व फीड है तो अधिकारियों को मुहैया करवाएं।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली तो होगी कार्यवाही
सोशल मीडिया के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी व स्कैनिंग के लिए गृह विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें आईटी सेल से भी अधिकारी को लिया गया हैं, जो सोशल मीडिया को स्कैन करेगी। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा उत्तेजनात्मक पोस्टों को डाला गया होगा तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
विज द्वारा शांति बनाए रखने की अपील
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपील करते हुए कहा कि शांति बना कर रखें, किसी भी प्रकार की तोडफोड न करें, सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक पोस्ट न डालें।
लाशों के ऊपर राजनीति न की जाए
राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा पुलिस के सहयोग को लेकर लगाए गए आरोप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री गैर-जिम्मेदाराना ब्यान देने के लिए जाने जाते हैं। ये देशभर में गैर-जिम्मेदाराना बातें करते हैं।
उन्होंने कहा कि वो आएं और मोनू मानेसर को पकड़ें, हमने कभी भी किसी को नहीं रोका, यह उनका मुजरिम है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस भी बाहरी प्रदेशों में मुजरिम को पकड़ने के लिए जाती है। सभी सहयोग करते हैं, हम भी सहयोग करेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लोगों की लाशों के ऊपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उसे हर हालत में पकड़ा जाएगा, उसने जो जुर्म किया है, उसकी उसको सजा मिलेगी।
साइबर थाने पर आक्रमण होने के एंगल पर भी जांच
विज ने कहा कि नूंह एक नया जामताड़ा बनता जा रहा था तो अप्रैल में वहां पर 5 हजार पुलिस कर्मियों के साथ घर-घर तलाशी ली गई थी। वहां पर कई लैपटॉप, कई हजार सिम कार्ड व एटीएम कार्ड मिले थे, जिस पर कार्यवाही भी की गई थी। अब जो साइबर थाने पर आक्रमण हुआ है और जिस प्रकार से फाइलों के साथ छेड़छाड़ की गई है, इस एंगल से भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वही हंै जो सजा से पहले थे और सजा के बाद भी वही हैं या माफी के बाद भी वही हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं हैं और कोई फर्क नहीं पड़ता है।
नूंह के डीसी और एसपी का हुआ तबादला
हरियाणा सरकार ने नूंह के डीसी प्रशांत पंवार की जगह धीरेन्द्र खड़गटा को डीसी नियुक्त किया है वहीं इससे पहले नूंह जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरूण सिंगला के तबादले के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशों में उनका भिवानी में तबादला किया गया है। उनके स्थान पर अब भिवानी के एसपी नरेंद्र बिजारणिया को नूंह में एसपी लगाया गया है।
Earthquake: भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता 5.2, सहमे लोग, भूकंप से बचने के लिए उठाएं ये कदम