ग्राम स्तरीय आयोजन 9 अगस्त को, ग्राम पंचायत पर 11 अगस्त को
- 75 स्थानीय पौधों से तैयार होगी अमृत वाटिका | Jaipur News
जयपुर। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में मनाए जा रहे ”मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम अभियान के अन्तर्गत प्रदेशभर के सभी गांवों में 9 अगस्त को, ग्राम पंचायतों में 11 अगस्त को एवं सभी ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को विविध आयोजन होंगे। Jaipur News
पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने बताया कि ”मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रमों की शृंखला में सभी गांवों में 9 अगस्त को पंच प्राण शपथ के रूप में मुट्ठी भर माटी की शपथ, वसुधा वंदन के रूप में अमृत सरावरों एवं जलाशयों के पास 75 देशज पौधों का रोपण कर अमृत वाटिका का निर्माण, वीरों के वंदन के रूप में स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं एवं उनके परिवार, केन्द्रीय या राज्य सशस्त्र सीमा बल, पुलिस का वंदन एवं सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान होगा। Jaipur News
श्री जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत पर भी ये सभी आयोजन 11 अगस्त को एवं ब्लॉक स्तर पर 15 अगस्त को होगे। ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर अमृत सरोवर या जलाशय के पास ही एक शिला पट्टिका ”शिला फलकम” पर वीरों के नामों का निर्धारित प्रारूप में अंकन कर वीरों को नमन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर ग्राम से अमृत वाटिका की एक कलश माटी ग्राम पंचायत तक लायी जाएगी। Jaipur News
यहां तैयार अमृत वाटिका से एक कलश तैयार कर ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों से लाई गयी माटी से तैयार अमृत वाटिका से देशज या स्थानीय पौधा रोपकर एक कलश तैयार किया जाएगा। ब्लॉक स्तर से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों या जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधा लगे इस मिट्टी के कलश को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए ले जाया जाएगा। Jaipur News
उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के लिए जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में समिति का गठन कर दिया गया है। नगरपालिका एवं नगर परिषद स्तर पर 10 अगस्त को एवं जिला स्तर पर नगर निगम, नगर परिषद पर 15 अगस्त को ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन होगा। अधिक जानकारी https://merimaatimeradesh.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला