खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक रोड पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने 2 अगस्त को गन्नौर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में बिरला स्कूल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। Kharkhoda News
यह प्रतियोगिता जेएमएस फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित की गई थी।स्कूल के कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा रोनक ने स्वर्ण पदक, नौवीं कक्षा के छात्र इशांत ने रजत पदक, सातवीं कक्षा के छात्र कुश, दीपांशू अनिरुद्ध, दक्ष, गर्व तथा छठी कक्षा के छात्र विहान दहिया ने कांस्य पदक जीत अपने माता-पिता, स्कूल व जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विजेता छात्रों का कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण कुमार डागर तथा प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया ने कहा कि यह बिरला स्कूल के लिए काफी गर्व की बात है कि उनके छात्रों ने पूरे जिले में अपने विद्यालय का नाम चमकाया है। Kharkhoda News
निर्देशक प्रवीण डागर ने भी छात्रों को बधाई दी तथा आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी ऐसी ही जीत हासिल करने का योगदान दिया। स्कूल प्राचार्य दिनेश शर्मा ने बताया की बिरला स्कूल के बच्चों न केवल पढ़ाई के मामले में बल्कि खेलकूद के मामलों में भी अपने विद्यालय का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित कर चुके हैं और आगे भी ऐसे ही करते रहेंगे। स्कूल प्रबंधक कुलदीप दहिया ने विजेता छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा यह तो उनकी जीत का पहला कदम है वह दिन दूर नहीं जब पूरे हरियाणा में बिरला स्कूल के बच्चे खेलकूद में अग्रणीय रहेंगे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Seema Haider News: सीमा हैदर मामले में अब तक की बड़ी कार्रवाई