Rajasthan News: बालिका से दुराचार एवं हत्या के मामले में आया बड़ा अपडेट

Sirsa News
सरसा पुलिस ने पेट्रोल पंप से कार में तेल भरवा कर फरार हुए दो युवक धरे

भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के थाना कोटड़ी में बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या (crime) कर शव कोयले की भट्टी में जलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु ने गुरुवार देर रात बताया कि इस मामले में कान्हा ( 21) एवं कालु (25) निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, संजय ( 20) निवासी पालसा थाना शाहपुरा और पप्पु उर्फ ( 35) निवासी अरवड थाना फुलिया कलॉ जिला भीलवाडा को गिरफ़्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बालिका से दुष्कर्म, हत्या एवं पॉक्सो की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेन्ज लता मनोज, जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं वह स्वयं ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। Rajasthan News

वारदात के संबंध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही पीड़ित परिवारजनों को सांवत्ना देते हुए आरोपियों के विरूद्ध शीघ्र एवं सख्त कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया गया। वारदात के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। वारदातस्थल का वैज्ञानिक आधार पर सुक्ष्मता से निरीक्षण करने के लिए एफएसएल, एमओबी टीम व डॉगस्क्वायड को बुलाया जाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलित किये गये।

Delhi Ordinance Bill: दिल्ली विधेयक पर अमित शाह के बयान पर राजनीति गरमाई