Rajasthan Crime: दुराचार कर कोयले की भट्ठी में जलाई गई मासूम

Ludhiana News
सुबह 4 बजे कॉल आई 'मुझे गोली मार दी गई है', फिर मौके पर पहुंच कर देखा तो...

भीलवाड़ा (सच कहूँ न्यूज)। Rajasthan News:  राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र में बकरियां चराने गई एक किशोरी को कोयले की भट्टी में जला देने का मामला सामने आया है। कोयला भट्टी से किशोरी के जले हुए शव के अवशेष एवं एक चांदी का कड़ा मिला है। मौके पर कोटड़ी थाना पुलिस के साथ ही अधिकारी, डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर रहे है। पुलिस ने बताया कि कोयला भट्टी पर काम करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है और मामले में जांच की जा रही है। Rajasthan Crime

इस घटना के सामने आने के बाद पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कालू लाल गुर्जर, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर एवं अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे। श्री कालू लाल गुर्जर ने मांग की है कि किशोरी के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए, हत्यारों को फांसी की सजा मिले और पूरे पुलिस थाने को निलंबित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात जब बालिका नहीं मिली तो परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गए लेकिन उन्हें एक बार टाल दिया गया।

कोटड़ी डीएसपी श्याम सुंदर विश्नोई और थाना अधिकारी खींवराज गुर्जर के अनुसार कोटड़ी थाना सर्किल की यह किशोरी हमेशा की तरह बुधवार सुबह आठ-नौ बजे घर से बकरियां चराने के लिए जंगल में गई थी और रोजना ढाई बजे तक बकरियां लेकर घर लौट आती है लेकिन बुधवार दोपहर बकरियां तो घर आ गई मगर किशोरी नहीं लौटी। Rajasthan Crime

इस पर उसके परिजन किशोरी की रिश्तेदारी सहित सब जगह तलाश करने लगे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद वे तलाश करते हुये नृसिंगपुरा के जंगल की ओर गये जहां चार- पांच कोयला भट्टियों में से एक भट्टी जलती मिली। इसके चलते परिजनों को एक ही भट्टी चलने और दुर्गंध आने पर शंका हुई। इस पर जलती भट्टी की राख को खंगाला गया तो उसमें चांदी का एक कड़ा मिला। इससे किशोरी की पहचान की गई। भट्टी में से किशोरी के शव के जले हुए अवशेष मिले हैं।

देर रात में ही ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये और बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भट्टी की आग को बुझाकर भट्टी सहित आस-पास के स्थान को सुरक्षित करते हुये उच्चाधिकारियों को हालात बताये और इसके बाद एएसपी शाहपुरा किशोरी लाल, डीएसपी कोटड़ी श्यामसुंदर विश्नोई मौके पर पहुंचे।

Healthy Tips: खाना खाने से पहले और बाद में कब पीना चाहिए पानी, जानिये …