मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी परिषद का चुनाव (Election) सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थी परिषद की सदस्यता के लिए कुल 66 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया गया। इस प्रक्रिया में हैडबॉय, हैडगर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, डिसिप्लिन कैप्टन आदि पदों के लिए कक्षा 11 व 12 के कुल 66 उम्मीदवारों ने नामांकन किया तथा मदाताओं ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। चुनाव प्रचार शुक्रवार 28 जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक चला तथा 2 अगस्त 2023 को मतदान किया गया।
मतदाताओं के रूप में कक्षा 5 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। चुनाव की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने की प्रभारी मीनाक्षी अरोरा ने बताया कि बच्चों को मतदान की महत्ता एवं प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए इस चुनाव को पूरी तरह लोकतान्त्रिक तरीके से आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने कहा कि लोकतान्त्रिक मूल्यों को पौषित करने एवं वोट की शक्ति को समझने एवं समझाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम सभी विद्यालयों में आयोजित होने चाहिए ताकि बच्चे मतदान के प्रति जागरूकता हों तथा मतदान की गोपनियता एवं चुनाव की उचित प्रक्रिया को समझकर एक जागरूक नागरिक के रूप में विकसत हों। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करने में मीनाक्षी अरोरा, हैप्पी चौहान, रंजीता राजपूत, सुगंध एवं अंकित सक्सेना आदि का विशेष योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– जज की भूमि पर ऋण लेने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार