मध्यप्रदेश में तैनात अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं उनके भाई की कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों पर बंधक बनाकर ले लिया था लाखों का ऋण | Kairana News
- तत्कालीन तीतरवाड़ा बैंक शाखा प्रबंधक व फील्ड ऑफिसर समेत छह आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है पुलिस | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। मध्य प्रदेश के नीमच में तैनात कैराना निवासी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा उनके भाई की कृषि भूमि को फर्जी दस्तावेजों पर बंधक बनाकर आठ लाख रुपये का ऋण लेने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पुलिस मामले में अभी तक बैंक शाखा प्रबंधक तथा फील्ड ऑफिसर समेत छह लोगों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। Kairana News
कस्बे की टीचर्स कॉलोनी निवासी अनुज कुमार मित्तल मध्यप्रदेश के जनपद नीमच में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात है। उन्होंने 25 जनवरी 2023 को कोतवाली कैराना पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए बताया था कि कस्बे के झाड़खेड़ी-पानीपत रोड पर स्थित उनकी व उनके भाई मनीष कुमार मित्तल की 82 बीघा कृषि भूमि को अज्ञात द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी से बंधक बनाकर इंडियन बैंक तीतरवाड़ा शाखा से आठ लाख रुपये ऋण ले लिया है। Kairana News
मामले की जानकारी उन्हें विगत 25 अक्टूबर 2022 को इंटरनेट पर अपनी कृषि भूमि सम्बन्धी भू-अभिलेख देखने पर हुई थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा-420, 406, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में कई लोगो के नाम प्रकाश में आए थे। बुधवार को पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल एक और आरोपी अजय कुमार निवासी ग्राम अलीपुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। पुलिस इससे पूर्व इंडियन बैंक शाखा के निवर्तमान प्रबंधक तथा फील्ड ऑफिसर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जिला कारागार भेज चुकी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan BJP: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा का रोडमैप तैयार