शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की सुपर स्टूडेंट ने जीता अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल
सरसा (रविंद्र शर्मा)। Roller Hockey: शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों के तराशे हीरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं। इस बात को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की सुपर स्टूडेंट अमनदीप कौर इन्सां पत्नी सहजप्रीत सिंह इन्सां निवासी दानेवाला सत्तकोशी, अबोहर जिला फाजिल्का ने सच कर दिखाया है।
जानकारी के मुताबिक रोलर स्केटिंग खिलाड़ी और कोच अमनदीप कौर इन्सां ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड कप का खिताब अपने नाम दर्ज करवाया। यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबले मकाऊ में 27 से 30 जुलाई तक खेले हुए। इन मुकाबलों में चीन, जापान, मकाऊ और भारत के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सरसा की सुपर स्टूडेंट (पूर्व छात्रा) अमनदीप कौर इन्सां और उनके साथी खिलाड़ियों ने भारत का नेतृत्व किया और जीत का झंडा फहराया। बता दें कि अमनदीप कौर अब तक 15 राष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने देश को गौरवान्वित जीत दिलाकर देश का नाम ऊंचा किया है।
पूज्य गुरु जी को दिया जीत का पूरा श्रेय | Roller ating hockey Team
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेकर गोल्ड कप प्राप्त करने वाली अनमदीप कौर इन्सां ने बताया कि इस जीत का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को जाता है। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के भी अच्छे गुण सिखाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्हें खेल के टिप्स पूज्य गुरु जी से ही मिले हैं। पूज्य गुरु जी द्वारा सिखाई गई खेल तकनीक का ही परिणाम है कि उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता और देश का नाम रोशन किया है। Roller Hockey
यह भी पढ़ें:– नूंह घटना: गुरुग्राम में अब 116 आरोपी गिरफ्तार, 26 एफआईआर दर्ज