Right Time To Drink Water: आज हम आपको ऐसी खबर बताने जा रहे है जो आपके स्वास्थ्य से जुड़ी हुई है। जी हां! सभी डॉक्टर, हर दिन आठ से दस गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है। पानी हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। अगर पानी की कमी हो तो जिंदगी खतरे में पड़ सकती है। पानी के बगैर जीवन अधूरा है। लेकिन क्या खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीना सही है? आइये आज हम आपको इस लेख के जरिये बताएंगे कि खाना खाने के बाद पानी पीना सही है या नहीं? अगर आपने खाना खाने के तुरंत बाद एक साथ बहुत सारा पानी पी लेते हैं तो इसका असर आपकी सेहत पर काफी नकारात्मक होता है। पाचन तंत्र पर इसका बहुत ही खराब असर पड़ता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि पानी कब पीना चाहिए।
पानी पीने का सही तरीका | Right Time To Drink Water
आपको बता दें कि खाना खाने के साथ पानी पीते रहने से पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है। जिसकी वजह से एसिडिटी, सीने में जलन व पाचन संबंधी समस्या होती है।
डॉक्टरों के अनुसार, खाना खाने के करीब आधे घंटे पहले पानी पी लें। इसके बाद पानी पीने से भूख नहीं लगती और ब्लोटिंग हो सकती है। भोजन खाने के दौरान अगर गला सूखे तो एक दो घूंट पानी पीएं, उससे अधिक नहीं। भोजन खाने के बाद कम से कम आधे घंटे तक पानी न पिएं। इसके बाद घूंट-घूंट कर पानी पिएं, एक साथ गटागट कर पानी न पिएं।
एक्सरसाइज करते समय कब पिएं पानी | Right Time To Drink Water
डॉक्टरों के अनुसार, एक्सरसाइज करते समय पसीना निकलने के कारण काफी प्यास लगने लगती है। एक्सरसाइज करने से 2 घंटे पहले करीब आधा लीटर पानी पीना चाहिए। उधर, वर्कआउट के दौरान बीच-बीच में पानी या जूस के छोटे-छोटे सिप ले सकते हैं ताकि बॉडी फ्लूइड बना रहे और डिहाइड्रेशन न हो।
Benefits Of Turai: तोरई की सब्जी खाने के एक नहीं अनेक हैं फायदे