आधे रेट पर गृह उपयोगी सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगो से लाखों समेटकर रफूचक्कर हो गए थे चेन्नई के ठग | Kairana News
- लोगो से धोखाधड़ी के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके सीज कर दिया था गोदाम
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। लोगो से धोखाधड़ी के चलते पुलिस द्वारा सीज किये गए गोदाम को कोर्ट के आदेश पर खोला गया। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व चेन्नई (Chennai) के ठग कस्बे के लोगो को आधे रेट पर घरेलू सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर लाखों रुपये की चपत लगाकर रफूचक्कर हो गए थे। वहीं, गोदाम से बरामद सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। जनवरी-2022 में चेन्नई निवासी आधा दर्जन लोगों ने कस्बे के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग 709एड़ी पर स्थित एक गोदाम को किराये पर लेकर रॉयल एजेंसी ऑर्डर सप्लायर्स के नाम से एक कंपनी का संचालन किया था।
जिसमें कस्बे के भोले-भाले लोगों से दस दिनों की समयावधि में आधे रेट पर गृह उपयोगी सामान उपलब्ध कराने के सपने दिखाकर लाखों रुपये जमा कराए गए थे। करीब बीस दिनों तक निवेशकों से मोटी रकम समेटने के बाद कंपनी संचालक गोदाम को ताले लगाकर रात्रि के समय रफूचक्कर हो गए थे। ठगी के शिकार लोगो ने मौके पर पहुंचकर जबरदस्त हंगामा किया था। बाद में पुलिस ने पीड़ित लोगों की तहरीर पर आरोपी कंपनी संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गोदाम को सीज कर दिया था। Kairana News
विगत दिनों गोदाम स्वामी ने सील हटवाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया था। इस पर न्यायालय ने पुलिस-प्रशासन को गोदाम से सील हटाने का आदेश दिया। शनिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा गोदाम पर लगी सील खुलवाकर वहां रखे सामान को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर गोदाम से सील हटवाई गई है। वहां से बरामद सामान को अपने कब्जे में लिया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: जयपुर में भारी बरसात, प्रभावित सड़कें-गलियां व यातायात