जयपुर (सच कहूं न्यूज)। बड़ी संख्या में युवाओं का सपना एरोप्लेन पायलट (Airplane Pilot) बनने का होता है। लेकिन फ्लाइंग स्कूल्स (Flight Schools) की मोटी फीस के कारण बहुत से युवाओं के सपने अधूरे रह जाते हैं, लेकिन अब युवाओं के सपने साकार करने के लिए अव्यन्ना एविएशन प्राइवेट लिमिटेड युवाओं को पायलट की ट्रेनिंग देने जा रहा है। अजमेर के किशनगढ़ स्थित फ्लाइंग स्कूल में यह प्रोफेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग होगी। Jaipur News
फ्लाइंग स्कूल के सीएमओ विकास सिंह कविया ने बताया देश में बढ़ती हुई कॉमर्शियल पायलट की मांग को लेकर भारत सरकार द्वारा अजमेर के किशनगढ़ एयरपोर्ट स्थित निमार्णाधीन पायलट ट्रेनिंग सेंटर पर जल्द ही प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाएगा। विकास सिंह ने बताया दूसरे राज्यों से प्रशिक्षण के लिए आवेदन आ रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजस्थान से आवेदन आएं और स्थानीय युवाओं को इस सुविधा का लाभ मिले। ट्रेनिंग के लिए 60 सीटों के लिए होने वाली परीक्षा के बारे में जल्दी आवेदन शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा अगस्त महीने में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। राजस्थान के युवा अगस्त महीने में शुरू होने वाले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें, ताकि पायलट बनने का सपना पूरा हो सके। Jaipur News
यह भी पढ़ें:– Tobacco Free Youth Campaign: सूरतगढ़ में तंबाकू फेक्ट्री पर छापा, करीब 10 हजार किलो तंबाकू सीज