श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने एक कार में जा रहे एक बाल अपचारी सहित चार जनों को काबू किया। इनके कब्जे से लाखों रुपए मूल्य की हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई है। इन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में पुलिस विभाग के विशेष दल (डीएसटी) नोहर सेक्टर प्रभारी सब इंस्पेक्टर विजेंद्र शर्मा और उनकी टीम में शामिल हवलदार चंद्रसेन, सिपाही सरजीतसिंह, हरलाल, रामधन और ड्राइवर कांस्टेबल मदनलाल ने कल देर शाम को पल्लू थाना क्षेत्र में पल्लू-अर्जुनसर मार्ग पर अंबिका कॉलेज के पास एक इंडिका विस्टा कार (एच आर 27-क्यू 8493) में जा रहे चार युवकों को काबू किया। Smugglers
पुलिस ने बताया कि कार में सवार गौरव सोनी (19) पुत्र प्रदीप सोनी निवासी वार्ड नंबर 24 सूरतगढ़,गौरव लुहार (21) पुत्र अविनाशचंद्र निवासी ओडां बस्ती, गावड़ी काटा जिला फाजिल्का (पंजाब) तथा प्रमोद कासनिया (22) पुत्र भजनलाल निवासी वार्ड नंबर 10 पल्लू जिला हनुमानगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। एक बाल अपचारी को निरूद्ध किया गया है। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल मिलाकर 55 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसकी कीमत लाखों रुपए में है। इन युवकों के खिलाफ दर्ज किए गए एनडीपीएस एक्ट मामले की आगे जांच पल्लू थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती संतोष ढाका को सौंप गई है।पकड़े गए युवकों से पुलिस बरामद हेरोइन के बारे में कड़ी पूछताछ कर रही है। Smugglers
यह भी पढ़ें:– Tobacco Free Youth Campaign: सूरतगढ़ में तंबाकू फेक्ट्री पर छापा, करीब 10 हजार किलो तंबाकू सीज