चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने जालंधर जिले के नकोदर तहसीलदार कार्यालय में तैनात क्लर्क प्रशांत जोशी को छह हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी क्लर्क को नकोदर तहसील के सेहम गांव निवासी रणवीर सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया।
रणबीर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी क्लर्क ने आय प्रमाण पत्र बनाने के लिये उससे सात हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। वह इसमें से शिकायतकर्ता से 1000 रुपए पहले ही ले चुका था। शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर आरोपी क्लर्क को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से छह हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ काबू कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत ब्यूरो की लुधियाना आर्थिक शाखा में मामला दर्ज किया गया है।