स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट समेत जल निकासी के प्रबंधों की खुल रही पोल | Rain
- निरंतर हो रही बारिश से बढ़ रही प्रशासन की परेशानी | Rain
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। इंद्र देव इन दिनों जिले पर खूब मेहरबान हैं, जिससे मौसम बार-बार करवट ले रहा है। दो दिन बाद फिर से शहर समेत जिलेभर में दोपहर बाद करीब डेढ घंटे तक झमाझम बारिश (Rain) हुई। बारिश से जहां गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली है। साथ ही किसानों की फसल के लिए ये बारिश फायदेमंद है। वहीं तेज बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव होने से ट्रेफिक भी बाधित नजर आया। पूरे शहर में करीब 30 एमएम बारिश हुई है। जबकि रानियां में 56 एमएम, डबवाली में 46 एमएम, चौपटा में 3 एमएम व गोलेवाला में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं लगातार हो रही बारिश प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है।
क्योंकि बारिश होने से शहर के निचले इलाके नदी का रूप धारण कर लेते है और प्रशासन के स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट सहित जलनिकासी के तमाम दावों की हवा निकल जाती है। वीरवार को भी बस स्टैंड, हिसार रोड, परशुराम चौक, सरकुलर रोड, शाह सतनाम जी मार्ग, रोड़ी बाजार सहित तमाम निचले इलाके जलमग्न हो गए और देर रात्री तक भी सड़कें पानी से लबालब रही। हालांकि मंगलवार को जिले में हुई बरसात का पानी अभी सड़कों पर सूखा नहीं था, लेकिन आज हुई बरसात ने प्रशासन की परेशानियों और बढ़ा दी है। Sirsa News
रानियां में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, जलभराव ने बढ़ाई मुश्किलें
रानियां। शहर में दोपहर बाद हुई तेज बारिश से आमजन को गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी और राहगीरों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण शहर की सड़कें लबालब भर गई। वीरवार को दोपहर बाद शाम को तेज बारिश अचानक से शुरू हो गई। जिसके बाद लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर पानी भरने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बारिश (Rain) से किसानों की फसलों को भी फायदा होगा। लेकिन वहीं घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर किसानों में चिंता है। इतनी तेज बारिश के कारण नदी के कमजोर तटबंध टूट सकते है। वहीं रानियां शहर की प्रत्येक गली पानी से लबालब भर गई। इस दौरान शहर के कई चौकों पर पानी भर गया। वहीं शहीद उद्यम सिंह पार्क के नजदीक लगता रोड भी झील बना हुआ नजर आया।
यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन में किया गया पौधारोपण