अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। आज सुबह करीब एक घंटे तक हुई बरसात (Rain) के चलते स्थानीय नई अनाज मंडी की सड़कों पर करीब 2-2 फुट पानी जमा हो गया। जिससे अनाज मंडी के दुकानदारों, किसानों व आर्जी तौर पर बनाए गए बस स्टेंड पर आने वाली सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। Abohar News
यहां के दुकानदारों ने बताया कि सफाई ठेकेदार द्वारा गेंहू के सीजन के बाद सफाई सुचारु रुप से नहीं करवाई गई जिसके चलते यहां के सीवरेज सिस्टम में कचरा आदि फंसने से सीवरेज लाईन ब्लाक हो गई और बरसाती पानी की निकासी न होने से जलभराव हो गया। उनहोंनें बताया कि गत कांगं्रेस सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपए खर्च करके नई सडकों का निर्माण करवाया गया था अगर शीघ्र ही जमा हुए पानी की निकासी न करवाई गई तो लोगों से एकत्र हुई टैक्स राशि से बनी यह सडकें टूटना शुरु हो जाएंगी। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बल्लूआना विधायक ने शेरगढ़ में गलियों और नालियों के प्रोजेक्ट का रखा नींव पत्थर