लहरागागा (सच कहूँ/राज सिंगला)। शहर में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं इसका पुख्ता सबूत दोपहर के समय लहरागागा के खाई रोड पर स्थित जतिंद्रा फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) पर मोटरसाइकिल सवारों ने पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बाद पैसे मांगने पर पम्प के करिंदे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और उससे पैसों वाला बैग छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने उस रास्ते पर गश्त की, जिस तरफ लुटेरे भागे थे। Lehragaga News
इस घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिक के पुत्र परषोतम दास और करिंदे राम कुमार पुत्र बच्चा राम ने बताया कि उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि दोपहर के समय दो युवक पेट्रोल पंप पर मुंह ढककर तेल डलवाने आए थे। उन्होंने 70 का पेट्रोल मोटरसाइकिल में डलवाया। जब उन्होंने पैसे मांगे तो उन्होंने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। उक्त करिंदे ने बताया कि उस वक्त बैग में करीब 12 हजार रुपए की नकदी थी। इस हमले में पेट्रोल पंप पर काम करने वाला एक कर्मचारी भी घायल हो गया। Lehragaga News
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और बयानों के आधार पर जांच शुरु कर दी है। अपराधियों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा सके। यह भी बताया जा रहा है कि पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। Lehragaga News
यह भी पढ़ें:– Jan Samman Video Contest : राज्य सरकार की अनूठी पहल , जनता उठा रही भरपूर लाभ