चित्तौड़गढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh News) जिले के भैंसरोड़गढ़ थाने में पदस्थ एक सिपाही की आज सुबह खुद की राइफल से चली गोली से संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी मौके पर है और जांच कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह करीब छह बजे भैंसरोड़गढ़ थाने के वायरलेस रूम में गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो पहरे पर तैनात करौली निवासी सिपाही चैतराम गुर्जर का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर थानाधिकारी मोहरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा सुभाष मिश्रा पहुंचे और सिपाही को अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दे दी गई। Chittorgarh News
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत पहुंच गये साथ ही विधि विज्ञान की टीम एवं डॉग स्क्वाड भी पहुंची। पुलिस अधिकारी थाने में लगे सीसीटीवी की रिकारिृडंग देख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि उसने आत्महत्या की है या गलती से गोली चलने से उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। वहीं अन्य साथी पुलिसकर्मी बता रहे हैं कि मृतक सिपाही थानाधिकारी मोहरसिंह से प्रताड़ित था। फिलहाल जांच की जा रही है। Chittorgarh News
यह भी पढ़ें:– Geetika Sharma Suicide Case: Air Hostess गीतिका शर्मा सुसाइड मामले में गोपाल कांडा बरी