जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में सोमवार को लाल डायरी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ और हाथापाई की नौबत आ गई। इस कारण सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी गई। शून्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी ने स्थगन प्रस्ताव के तहत बोलने के लिए विधायक नारायण बेनीवाल का नाम पुकारने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य खड़े हो गए और हाथ में लाल डायरी लिए हुए वेल में आ गये और जोरदार नारेबाजी करने लगे इससे सदन में हंगामा हुआ। Rajasthan Assembly
इस दौरान मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा भी हाथ में लाल डायरी लेकर अध्यक्ष के सामने पहुंच गये और लाल डायरी पर सदन में बोलने अनुमति मांगने लगे। इस पर डा जोशी ने अनुमति देने से मना कर दिया और अपनी जगह पर जाने के लिए कहा लेकिन गुढ़ा नहीं माने और बोलते रहे। अध्यक्ष ने कहा कि आप मेरे चैम्बर आकर बात कर सकते हैं लेकिन गुढ़ा आसन के सामने खड़े रहे और बोलते रहे।
बाद में गुढ़ा संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की तरफ गये उनके सामने पड़े एक कागज को उठाने का प्रयास किया ।इस दौरान विधायक रफीक खान बीच में आ गए और गुढ़ा को धारीवाल के सामने से दूर करने का प्रयास किया। इस बीच वेल में खड़े विपक्ष के सदस्य और पक्ष के सदस्य आमने सामने हो गये और हाथापाई की नौबत आ गई। बाद सदस्यों ने बीच बचाव करते हुए एक दूसरे को अलग किया।
जोरदार हंगामें के कारण अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी। स्थगन के बाद सुरक्षाकर्मी गुढ़ा को सदन के बाहर ले गए। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने हंगामें बीच कहा कि लाल डायरी का रहस्य क्या है इस बारे में सरकार को बताना चाहिए। उधर सदन के बाहर भी राठौड़ ने मीडिया से कहा कि जब तक लाल डायरी पर सरकार का वक्तव्य नहीं आ जाता है वे सदन नहीं चलने देंगे।
यह भी पढ़ें:– गुजरात इंटरस्टेट डिकॉय मामला : डिटेन किए दोनों चिकित्सक गिरफ्तार