Airtel Plan: एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए ऐसा प्लान लेकर आई है जिससे एक साथ पूरी फैमिली प्लान का आनंद उठा सकती है। इस प्लान में सभी को अनलिमिटेड कॉल्स एवं अच्छा खासा डेटा भी यूज करने को मिलेगा। अगर दूसरे यूजर्स भी ऐसे प्लान के चाहवान हैं तो एयरटेल का ये अच्छा खासा प्लान उनको लुभा सकता है।
बता दें कि एयरटेल का प्लेटिनम फैमिली प्लान ऐसा है जिसको कपल प्लान या फैमिली प्लान फोर टू के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लान में 599 का रिचार्ज होता है। एयरटेल 599 प्लेटिनम फैमिली प्लान में प्राइमरी कनेक्शन के साथ एक कनेक्शन फ्री में मिलता है। मान लो आपकी फैमिली में एयरटेल के दो यूजर्स हैं जो आपके लिए एयरटेल का ये प्लान काफी फायदेमंद सिद्ध हो सकता है। अगर आप इस प्लान की डिटेल्स चाहते हैं तो इसकी समस्त जानकारी नीचे दी जा रही है:- Airtel Plan
प्लेटिनम प्लान यानि कपल्स प्लान ऐसी फैमिली के लिए एक बेहतरीन प्लान हो सकता है जिनकी फैमिली में दो यूजर्स हैं। एयरटेल फैमिली प्लान में दोनों ही कनेक्शन पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है जिसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग सभी कॉल्स शामिल हैं। इतना ही नहीं दोनों कनेक्शन पर हर रोज के 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं।
अगर बात डेटा की करें तो एयरटेल के कस्टमर्स को इस फैमिली प्लान में 105 जीबी महीने का डेटा प्रोवाइड कराया जाता है, जिसके तहत प्राइमरी कनेक्शान को 75 जीबी तथा एड ऑन कनेक्शन को 30 जीबी डेटा दिया जाता है। खास बात ये है कि प्लान में 200 जीबी तक डेटा रोल ओवर की सुविधा भी दी जाती है। Airtel Plan
एयरटेल कस्टमर्स को इस फैमिली प्लान के तहत 1 साल तक का ओटीटी सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है। इसके तहत ग्राहकों को 6 माह की अमेजन प्राइम मेंबरशिप एवं 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री प्रदान किया जाता है।
इसके अतिरिक्त प्लान में हैंडसेट प्रोटेक्शन, एक्सस्ट्रीम मोबाइल पैक, हैलो ट्यून्स और विंक प्रिमियन जैसे बेनिफिट्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं। ये सब मिलाकर यह प्लान एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज बन जाता है। साथ ही इस प्लान में प्रीमियम रिवॉर्ड्स, सभी एयरटेल स्टोर्स और कस्टमर्स केयर सेंटर्स पर वीआईपी सर्विस, अपोलो 24/7 का एक साल का सब्सक्रिप्शन और ब्लू रिबन बैग सर्विस की सुविधा भी कंपनी प्रोवाइड कराती है।
कंपनी की मानें तो एयरटेल 599 फैमिली प्लान एड ऑन कनेक्शन के मामले में प्लेक्सिबिलिटी प्रदान करती है। कस्टमर्स ज्यादा से ज्यादा इस प्लान के माध्यम से 9 कनेक्शन जोड़ सकता है। बता दें कि इस प्लान के तहत हर एड ऑन कनेक्शन के लिए 299 रुपये का चार्ज अलग से लगेगा। ये रिचार्ज करने के बाद हर एड-आॅन कनेक्शन को 30 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। Airtel Plan
इससे अलग एयरटेल अपने कस्टमर्स के लिए अनलिमिटेड 5जी डेटा आॅफर भी प्रोवाइड करा रही है। अगर आप ऐसे शहर में रहते हैं जहां एयरटेल का 5 जी नेटवर्क लाइव हो चुका है और आप 5जी डिवाइस का प्रयोग करते हैं तो आप बिना किसी अतिरिक्त लागत के जितना चाहे उतना 5जी डेटा प्रयोग में ले सकते हैं। तो देखा आपने इस फैमिली प्लान, कपल प्लान में कितना कुछ कंपनी अपने कस्टमर्स को प्रदान कर रही है। तो जाइये आज ही अपने मोबाइल को 599 के फैमिली से रिचार्ज कराएं और पूरी फैमिली के लिए खुुशियों का आगाज करें।