सहारनपुर (सच कहूँ/तारिक़ सिद्दीक़ी)। रामपुर मनिहारान भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा (Harinam Singh Verma) ने कहा कि किसानों के साथ वादा खिलाफी किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार ने किसानों से जो वादा किया था उसे संगठन पूरा कराने को मजबूर करेगा। भाकियू अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा क़स्बे की शिवपुरी कॉलोनी स्थित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक कार्यालय पर संगठन की समीक्षा बैठक में पहुंचे थे। Saharanpur News
बैठक में किसानों की समस्याओं व संगठन विस्तार को लेकर मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा व राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि देश का अन्नदाता किसान अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार ने वादा खिलाफी कर किसानों के साथ धोखा किया है। निजी नलकूप की बिजली फ्री दिए जाने की घोषणा धरातल पर कही दिखाई नही दे रही। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया। गन्ने का मूल्य बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 25 सितंबर को लखनऊ में किसान पंचायत रखी गई है। जिसमे संगठन किसानों के विभिन्न मुद्दे पर संघर्ष का बिगुल फूंकेगा। Saharanpur News
लखनऊ से किसान खाली हाथ नहीं लौटेगा। इसके लिए मर्यादा में रहकर संगठन किसानों के हक़ की लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने सभी से किसान पंचायत की तैयारी में अभी से जुट जाने व भारी संख्या में लखनऊ पहुचकर किसान पंचायत को सफल बनाने आवाहन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह,राजेंद्र सिंह मलिक, जावेद तोमर, नीरज पहलवान, अंकित चौधरी, दुष्यंत मलिक, अक्षय त्यागी, नरेश स्वामी, प्रदीप पंवार, शेरपाल राणा, आसिफ चौधरी, कुलवीर चौधरी, पुष्पेंद्र राणा, सिद्धार्थ राणा, हरबीर राणा, सतीश चौधरी, राजू चौधरी, प्रवेश चौधरी, शेखर चौधरी, संजय चौधरी, अरविन्द प्रधान, चौधरी पुनीत, अनुज शर्मा आदि शामिल रहे। Saharanpur News
यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने बुझाई किराना की दुकान में लगी भीषण आग