बांध को मजबूत करने में जुटे | Rajasthan Flood
- अमरपुरा थेहड़ी बांध पर दूसरे दिन चल रहा है राहत कार्य
- नगर परिषद को उपलब्ध करवाएं 2000 खाली कट्टे
हनुमानगढ़। Rajasthan Flood: जिला हनुमानगढ़ में घग्गर के पानी की आवक रेड अलर्ट जोन में पहुंचने के साथ ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादार भी मोर्चे पर डट गए हैं। सैकड़ों सेवादारों ने बीते दिवस अमरपुरा थेहड़ी ग्राम पंचायत की मांग पर बांध को मजबूत करने का कार्य शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं सेवादारों ने अपने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन दिशानिर्देश पर चलते हुए नगर परिषद को 2000 खाली खट्टे भी उपलब्ध करवाए हैं।
अमरपुरा गांव की साध संगत ग्रामीणों के साथ मिलकर बीते कई दिनों से लंगर व बाद को मज़बूत करने की सेवा करने में जुटी हुई थी ।85 मेंबर सुमन कामरा, 15 मैम्बर श्याम लाल गर्ग, अशोक मदान, सुरेश मरेजा, गौरव छाबड़ा, गोपाल डोडा, कुलदीप इन्सां, मीनाक्षी इन्सां व नीलम इन्सां आदि के नेतृत्व में सेवादार लगातार सेवा कार्य में जुटकर बांध को मजबूत कर रहे हैं। ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बरनावा प्रवास पर आते ही साध संगत को बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ जुट जाने व परमपिता परमात्मा से उन्हें संकट से निजात दिलाने की प्रार्थना की थी। Rajasthan Flood
इसके बाद से ही साध संगत लगातार सेवा कार्य में जुटी हुई थी और लगातार स्थानीय जिला प्रशासन से भी संपर्क बना हुआ था। बीते दिवस अमरपुरा थेहड़ी के सरपंच रोहित स्वामी व पंच सहित मुख्य ग्रामीणों ने बांध को मजबूत करने के लिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की सहायता मांगी। जिसके बाद सेवादारों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए बांध पर मिट्टी डालकर उसे मजबूत करने का काम शुरू कर दिया। Rajasthan Flood
बांध पर डेरा सच्चा सौदा के लगभग 130 सेवादार सेवा कार्य पर जुटे हुए हैं। सेवादार अरुण कामरा ने बताया कि बांध को मजबूत करने के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा के द्वारा हर प्रकार का राहत कार्य चलाने की व्यवस्था भी की गई है। जिस प्रकार प्रशासन निर्देशित करेगा तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी। अभी तक नगर परिषद के आग्रह पर 2,000 खाली कटे उन्हें उपलब्ध करवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें:– टूटा बांध फिर बांधा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने, दर्जनों गांवों से खतरा टला