मानव जीवन सुरक्षित करने के लिए पौधरोपण जरूरी: ममता बसंत त्यागी 

Ghaziabad News
'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले में लगवाए 1100 पौधे।  

वृक्ष ही  मानव जीवन की लाइफ लाइन,स्वस्थ रहने के लिए वृक्ष लगाएं : अशरफ अली | Ghaziabad News

  • ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले में लगवाए 1100 पौधे

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। हॉट सिटी में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के विचारों को आत्मसात करते हुए, जिला पंचायत गाजियाबाद ने शनिवार  को जिले में वृहद  पौधरोपण  कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेश में ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ थीम पर आधारित ‘वृक्षारोपण जन अभियान-2023’ के तहत जिला पंचायत गाजियाबाद अध्यक्ष  ममता बसंत त्यागी के नेतृत्व में जनपद के ग्राम मननौली, कलछीना, जलालाबाद, तलहेटा, मुरादनगर में जिला पंचायत मार्केट पार्क आदि स्थानों पर पौधरोपण कराया गया। जिला पंचायत के जरिए इस दौरान  करीब 1100 पौधे लगाए गए। Ghaziabad News

जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण के लिए जन सहभागिता अत्यंत जरूरी है। उत्तर प्रदेश  सरकार के  इस पौधरोपण अभियान में जनपद के सभी नागरिकों  को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि  सभी इस मुहीम का हिस्सा जरूर बने और सभी पौधारोपण करें। जिससे हम सभी और आने वाली पीढ़ी भी सुरक्षित, स्वस्थ, शुद्ध वातावरण में खुशहाल  जीवन जी सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। और पौधरोपण कर इस ऐतिहासिक लोक-कल्याणकारी मुहिम का हिस्सा जरूर बने।

वही अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अशरफ अली ने कहा कि पौधरोपण करके ही  हम अपने जीवन को स्वस्थ रख सकते है। वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत जरूरी है। क्योंकि वृक्ष ही मानव जीवन की लाइफ लाइन है। स्वस्थ रहने के लिए वृक्ष जरूर लगाएं।  पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। सभी  संकल्पित हो और अपने जीवन में एक पौधा  जरूर लगाएं और अपने और आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित करें। पौधरोपण कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी, अमरपाल प्रधान, बबली व जिला पंचायत के गजेंद्र सिंह आदि अधिकारी गणों की सहभागिता से पौधारोपण संपन्न हुआ। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– टूटा बांध फिर बांधा डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने, दर्जनों गांवों से खतरा टला