रेलवे को मिला 25.98 लाख रुपए का राजस्व | North Western Railway
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर (Bikaner) रेल मण्डल के बठिंडा-सिरसा रेल मार्ग पर स्थित रामां स्टेशन के पास एचएमईएल ( हिंदुस्तान मित्तल एनर्जी लिमिटेड) के लिए बने रेलवे साइडिंग की कमीशनिंग के पश्चात शुक्रवार दिनांक 21.07.2023 को पॉली प्रोपिलीन लदी पहली कंटेनर ट्रेन मध्य रेलवे, मुंबई के लिए रवाना हुई।
90 वेगोनो का कुल भार 1753 टन है। इस ट्रेन के संचालन से रेलवे को 25.98 लाख रुपए का राजस्व मिला। एचएमईएल के इस बहुप्रतीक्षित पेट्रो केमिकल प्लांट के शुरू होने के पश्चात ये पहली ट्रेन रवाना हुई है। शीघ्र ही हर महीने लगभग 8 से 10 मालगाड़ियों के संचालन की संभावना है जिससे रेलवे के राजस्व में अत्यधिक वृद्धि होने की आशा है।
यह भी पढ़ें:– श्रीगुरूसरमोडिया: विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर 23 जुलाई को