घग्घर में फिर उफान, पहुंचा सकता है नुकसान!
चंडीगढ़। Ghaggar River: हरियाणा के कई जिलों में अभी भी बहुत बारिश हो रही है। मौसम विभाग कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बरसात का अलर्ट जारी कर रहा है। पंचकूला में रात से ही भारी बारिश हो रही है और हालात बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कुछ इलाकों में भी तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। इस बरसात से घग्घर फिर उफान पर चल पड़ी है।
पंचकूला में रात भर से ही बारिश का कहर जारी है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में अभी बादल छाए हैं और बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि झज्जर के मातनहेन, रेवाड़ी, नारनौल, बावल व आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही बरवाला, जींद, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, लोहारू, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नूंह में भी हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। Ghaggar River
Eyebrows: सिर्फ 3 दिन रात में इसे लगालो, आईब्रो घनी ओर लम्बी हो जाएगी!
हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. डॉ मदन खीचड़ ने जानकारी दी है कि मानसून टर्फ़ का पश्चिमी छोर अब उत्तर की तरफ सामान्य स्थिति की तरफ पहुंच रहा है। इससे मॉनसून अगले 2 दिनों में और उग्र होने की संभावना है। पाकिस्तान के उत्तर में साथ लगते पंजाब पर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना हुआ है, जिससे हरियाणा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। Ghaggar River
इससे अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं बढ़ सकती हंै। हरियाणा में 22 जुलाई से फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना बन रही है। Ghaggar River