छिपाकर राजस्थान से चूरापोस्त लेकर आ रहा था | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। राजस्थान की सीमा से सटे फाजिल्का जिले की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) किया है जो केले से भरे ट्रक में छिपकर राजस्थान से चूरापोस्त लेकर आ रहा था। थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान से पंजाब आ रहे केले से भरे ट्रक को जब्त किया। ट्रक में केलों के बीच चूरापोस्त की खेप छिपाई गई थी। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। Fazilka News
जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह रात करीब 8 बजे राजपुरा बैरियर पर नाके पर थे। इस दौरान मुखबिर ने राजस्थान से स्मगलिंग की सूचना दी। इसके बाद राजस्थान से आ रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें लदे केलों के बीच रखे गए गट्टों में 40 किलो चूरापोस्त मिला। पुलिस ने तुरंत ड्रग्स जब्त करके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विजय सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी बस्ती बाहमणी वाला रोड जलालाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– मेले हमारी संस्कृति और सांस्कृतिक विरासत के धरोहर, एम एल सी श्री चंद्र शर्मा